ETV Bharat / state

अलीगढ़ : मोबाइल शोरुम से 20 लाख के फोन चोरी, तीन पुलिसकर्मी निलंबित

अलीगढ़ जिले के सिविल लाइन क्षेत्र के मंगलम कॉम्प्लेक्स से शातिर चोरों ने करीब 20 लाख के मोबाइल फोन चोरी कर लिये. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. इस घटना में लापरवाही बरतने पर एसएसपी मुनिराज ने सेंटर प्वाइंट पुलिस चौकी पर तैनात आरक्षी सचिन, प्रिंस कुमार और छवि त्यागी को निलंबित कर दिया.

20 लाख के मोबाइल चोरी
20 लाख के मोबाइल चोरी
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 10:58 AM IST

अलीगढ़ : जिले के सिविल लाइन क्षेत्र के मंगलम कॉम्प्लेक्स में शातिर चोरों ने मोबाइल शोरूम पर धावा बोलकर शोरूम से करीब 20 लाख के मोबाइल फोन उड़ा लिये. चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच की.

वहीं मोबाइल शोरूम के मालिक राजा वार्ष्णेय का कहना है कि शाम को दुकान बंद करके घर गए थे और जब शुक्रवार को दुकान खोली तो दुकान से करीब 20 लाख के कीमती मोबाइल फोन गायब थे. शोरूम मालिक ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम जांच में जुट गई. बताया जा रहा है कि समद रोड स्थित मंगलम कॉम्प्लेक्स में निजी सुरक्षा गार्ड भी रहते हैं और यहां से कुछ दूरी पर सेंटर प्वाइंट बाजार है, जहां 24 घंटे पुलिस निगरानी करती है. इसके बावजूद चोरी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.

एसएसपी मुनिराज ने इस मामले में लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है. सेंटर प्वाइंट पुलिस चौकी पर तैनात आरक्षी सचिन, प्रिंस कुमार और छवि त्यागी को एसएसपी ने निलंबित कर दिया. वहीं पीआरवी 719 पर तैनात योगेन्द्र सिंह को मूल तैनाती 38 वाहिनी पीएसी भेज दिया. होमगार्ड मनोहर सिंह के विरुद्ध कार्रवाई के लिए कमांडेंट होमगार्ड को रिपोर्ट भेज दी गई है. साथ ही प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक, थाना सिविल लाइन एवं सेंटर प्वाइंट के चौकी प्रभारी सौरभ शर्मा के विरुद्ध जांच के लिए एसएसपी ने आदेशित किया है.

अलीगढ़ : जिले के सिविल लाइन क्षेत्र के मंगलम कॉम्प्लेक्स में शातिर चोरों ने मोबाइल शोरूम पर धावा बोलकर शोरूम से करीब 20 लाख के मोबाइल फोन उड़ा लिये. चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच की.

वहीं मोबाइल शोरूम के मालिक राजा वार्ष्णेय का कहना है कि शाम को दुकान बंद करके घर गए थे और जब शुक्रवार को दुकान खोली तो दुकान से करीब 20 लाख के कीमती मोबाइल फोन गायब थे. शोरूम मालिक ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम जांच में जुट गई. बताया जा रहा है कि समद रोड स्थित मंगलम कॉम्प्लेक्स में निजी सुरक्षा गार्ड भी रहते हैं और यहां से कुछ दूरी पर सेंटर प्वाइंट बाजार है, जहां 24 घंटे पुलिस निगरानी करती है. इसके बावजूद चोरी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.

एसएसपी मुनिराज ने इस मामले में लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है. सेंटर प्वाइंट पुलिस चौकी पर तैनात आरक्षी सचिन, प्रिंस कुमार और छवि त्यागी को एसएसपी ने निलंबित कर दिया. वहीं पीआरवी 719 पर तैनात योगेन्द्र सिंह को मूल तैनाती 38 वाहिनी पीएसी भेज दिया. होमगार्ड मनोहर सिंह के विरुद्ध कार्रवाई के लिए कमांडेंट होमगार्ड को रिपोर्ट भेज दी गई है. साथ ही प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक, थाना सिविल लाइन एवं सेंटर प्वाइंट के चौकी प्रभारी सौरभ शर्मा के विरुद्ध जांच के लिए एसएसपी ने आदेशित किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.