अलीगढ़: थाने में बीजेपी विधायक राजकुमार सहयोगी के साथ मारपीट प्रकरण में लम्भुआ से विधायक देवमणि द्विवेदी अलीगढ़ कलेक्ट्रेट पहुंचे. कयास लगाया जा रहा था कि विधायक देवमणि द्विवेदी के साथ कई विधायकों का दल पीड़ित बीजेपी विधायक राजकुमार सहयोगी से मिलेगा. लेकिन इस दौरान विधायक देवमणि अकेले ही कलेक्ट्रेट ऑफिस में दिखे और उन्होंने बंद कमरे में डीएम चंद्र भूषण सिंह से बातचीत की.
विधायक देवमणि से गोंडा थाने में बीजेपी विधायक से मारपीट प्रकरण में सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वे न ही सरकार की तरफ से जांच के लिए आए हैं और न ही संगठन ने उन्हें भेजा है. वे वास्तविक स्थिति को जानने के लिए अपने पर्सनल इनीशियेटिव पर आए हैं. हालांकि इस दौरान विधायक देवमणि मीडिया के सवालों से बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि मामले की पूरी जानकारी के बाद ही मामले पर वे अपनी राय दे पाएंगे. हालांकि इस दौरान उन्होंने बताया कि एसएसपी और जिलाधिकारी से बात हो गई है. वहीं पीड़ित बीजेपी विधायक से मुलाकात के सवाल पर विधायक देव मणि द्विवेदी ने कोई जवाब नहीं दिया.
अलीगढ़ गोंडा थाने में हुए बीजेपी विधायक मारपीट प्रकरण का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने थाना प्रभारी और एसपी ग्रामीण के खिलाफ कार्रवाई की. साथ ही पूरे मामले की जांच आईजी दीपक रतन को सौंपी गई है. वहीं लम्भुआ विधायक देवमणि द्विवेदी अपनी तरफ से निजी जानकारी जुटा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- अलीगढ़ : कोविड-19 अस्पतालों में नहीं है अग्नि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम