ETV Bharat / state

एएमयू की गायब छात्रा मुंबई से बरामद, प्रेमी ने धर्म परिवर्तन कराकर किया निकाह - एएमयू छात्रा गैर समुदाय युवक निकाह

अलीगढ़ में एमएमयू की छात्रा का धर्म परिवर्तन कराकर गैर समुदाय के युवक ने निकाह कर लिया है. पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया है. छात्रा के घर से जाने के बाद काफी हंगामा मचा था. इस मामले में परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराई थी. फिलहाल दोनों को बरामद कर पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 1:17 PM IST

अलीगढ़: एएमयू (अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय) की छात्रा का धर्म परिवर्तन कराकर गैर समुदाय के प्रेमी ने निकाह कर लिया है. दोनों को मुंबई से बरामद कर अलीगढ़ लाया गया है. पुलिस के मुताबिक फिलहाल दोनों कस्टडी में हैं. अब कोर्ट में छात्रा का बयान दर्ज कराकर पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी.

गौरतलब है कि सासनी गेट निवासी एएमयू की छात्रा 21 सितंबर को घर से चली गई थी. परिजनों ने बताया था कि क्वारसी थाना क्षेत्र के प्रगति विहार निवासी अमजद उसे बहला-फुसलाकर कर ले गया है. इस मामले में परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं हिंदूवादी संगठनों ने थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया था. फिलहाल इस मामले में छात्रा को प्रेमी के साथ मुंबई से बरामद कर लिया गया है.


अलीगढ़ पुलिस ने दोनों को मुंबई के खारगढ़ थाने के तलोजा इलाके से बरामद किया है और अलीगढ़ लाकर पूछताछ की है. दोनों ने स्वीकार किया है कि धर्म परिवर्तन कराकर अमजद ने उससे निकाह किया है. दोनों ने बताया कि पहले वो अलीगढ़ से जयपुर पहुंचे थे और वहां से मुंबई गए थे. वहां नौकरी की तलाश कर रहे थे. हालांकि छात्रा अभी अपने माता-पिता के घर नहीं गई है और उसे वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है, जबकि प्रेमी अमजद को जेल भेज दिया गया है.

क्षेत्राधिकारी प्रथम अशोक कुमार ने बताया कि दोनों की लोकेशन मुंबई में पाई गई थी. मुंबई में नए मोबाइल और नंबर से उन्होंने परिजनों से बात की थी, जिसके आधार पर दोनों की लोकेशन ट्रेस की गई. दोनों को बरामद कर अलीगढ़ लाया गया है. छात्रा का न्यायालय में बयान दर्ज कराया जाएगा. उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें- AMU की छात्रा हुई लव जिहाद का शिकार, पिता की तहरीर पर युवक के खिलाफ मुकदमा

अलीगढ़: एएमयू (अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय) की छात्रा का धर्म परिवर्तन कराकर गैर समुदाय के प्रेमी ने निकाह कर लिया है. दोनों को मुंबई से बरामद कर अलीगढ़ लाया गया है. पुलिस के मुताबिक फिलहाल दोनों कस्टडी में हैं. अब कोर्ट में छात्रा का बयान दर्ज कराकर पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी.

गौरतलब है कि सासनी गेट निवासी एएमयू की छात्रा 21 सितंबर को घर से चली गई थी. परिजनों ने बताया था कि क्वारसी थाना क्षेत्र के प्रगति विहार निवासी अमजद उसे बहला-फुसलाकर कर ले गया है. इस मामले में परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं हिंदूवादी संगठनों ने थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया था. फिलहाल इस मामले में छात्रा को प्रेमी के साथ मुंबई से बरामद कर लिया गया है.


अलीगढ़ पुलिस ने दोनों को मुंबई के खारगढ़ थाने के तलोजा इलाके से बरामद किया है और अलीगढ़ लाकर पूछताछ की है. दोनों ने स्वीकार किया है कि धर्म परिवर्तन कराकर अमजद ने उससे निकाह किया है. दोनों ने बताया कि पहले वो अलीगढ़ से जयपुर पहुंचे थे और वहां से मुंबई गए थे. वहां नौकरी की तलाश कर रहे थे. हालांकि छात्रा अभी अपने माता-पिता के घर नहीं गई है और उसे वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है, जबकि प्रेमी अमजद को जेल भेज दिया गया है.

क्षेत्राधिकारी प्रथम अशोक कुमार ने बताया कि दोनों की लोकेशन मुंबई में पाई गई थी. मुंबई में नए मोबाइल और नंबर से उन्होंने परिजनों से बात की थी, जिसके आधार पर दोनों की लोकेशन ट्रेस की गई. दोनों को बरामद कर अलीगढ़ लाया गया है. छात्रा का न्यायालय में बयान दर्ज कराया जाएगा. उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें- AMU की छात्रा हुई लव जिहाद का शिकार, पिता की तहरीर पर युवक के खिलाफ मुकदमा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.