अलीगढ़ : जिले में बदमाशों ने ज्वेलर्स से पांच लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना में चार बदमाश शामिल बताए जा रहे हैं. पीड़ित ज्वेलर्स शोरूम बंद कर वापस घर लौट रहा था. इस दौरान दुकान से कुछ दूर जाने पर बदमाशों ने उसे घेर लिया और तमंचा दिखा कर नोटों से भरा बैग लूट लिया. घटना थाना पिसावा इलाके की कस्बे की है.
पांच लाख की लूट
पुलिस के अनुसार ज्वेलर्स अजय वर्मा बुधवार शाम शॉप बंद कर घर लौट रहे थे. इस दौरान दुकान से कुछ दूर जाने पर चार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और तमंचा के बल पर उनके पास मौजूद रुपयों से भरा बैग लूट लिया. बैग में पांच लाख रुपये थे. घटना के बाद पीड़ित अजय ने सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित अजय से पूछताछ कर रही है. अजय के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए. पिसावां के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है. सीसीटीवी फुटे खंगाले जा रहे है.