अलीगढ़: जिले के टप्पल इलाके में पेट्रोल पंप मालिक से लूट की वारदात का मामला सामने आया है. जहां बदमाशों ने पेट्रोल पंप मालिक से 19 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप मालिक 19 लाख रुपये कैश बैंक में जमा करने के लिए जा रहा था. तभी बदमाशों ने गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया और नोटों से भरा बैग असलहों के दम पर लूट लिया. इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा है.
अलीगढ़ में पेट्रोल पंप मालिक से बदमाशों ने लूटे 19 लाख रुपये - पेट्रोल पंप मालिक से लूट
अलीगढ़ जिले के टप्पल इलाके में पेट्रोल पंप मालिक से 19 लाख रुपये लूट का मामला सामने आया है. बदमाशों ने असलहों के दम पर पेट्रोल पंप मालिक से लूटपाट की और मौके से फरार हो गए.
![अलीगढ़ में पेट्रोल पंप मालिक से बदमाशों ने लूटे 19 लाख रुपये पेट्रोल पंप मालिक से बदमाशों ने लूटे 19 लाख रुपये](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13573238-thumbnail-3x2-sldfk.jpg?imwidth=3840)
पेट्रोल पंप मालिक से बदमाशों ने लूटे 19 लाख रुपये
अलीगढ़: जिले के टप्पल इलाके में पेट्रोल पंप मालिक से लूट की वारदात का मामला सामने आया है. जहां बदमाशों ने पेट्रोल पंप मालिक से 19 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप मालिक 19 लाख रुपये कैश बैंक में जमा करने के लिए जा रहा था. तभी बदमाशों ने गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया और नोटों से भरा बैग असलहों के दम पर लूट लिया. इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा है.