अलीगढ़ः जनपद में बदमाशों ने आतंक मचा रखा है. आए दिन चोरी, छिनैती, लूटपाट की घटनाएं सामने आती रहती हैं. बुधवार सुबह सर्राफा व्यवसायी से 10 किलो चांदी लूट ली गई. चांदी लूटने के बाद बदमाश बड़े आराम से फरार हो गए. वहीं घटना की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं घटना की सूचना पर एसपी ग्रामीण शुभम पटेल भी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ने का दावा किया है.
थैले में थे चांदी के आभूषण
थाना अतरौली के जिरौली धूम सिंह इलाके में सर्राफा व्यवसायी देवराज अपनी दुकान पर जा रहे थे. इस दौरान उनके साथ चांदी के आभूषणों से भरे दो थैले भी थे. दुकान के करीब पहुंचते ही तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े सर्राफा व्यवसायी पर तमंचा तान दिया और चांदी से भरे दोनों थैले लूट लिए. वहीं फायरिंग करते हुए बाइक सवार बदमाश फरार हो गये. इस घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही महकमे में हड़कंप मच गया.
सीसीटीवी से की जा रही बदमाशों की तलाश
अलीगढ़ के एसपी ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया कि तीन बाइक सवार बदमाशों द्वारा ज्वैलर्स को लूटने की सूचना मिली थी. बदमाश सर्राफा व्यवसायी से चांदी से भरे थैले लूट कर ले गये. उन्होंने बताया कि सर्राफा व्यवसायी से पूछताछ में मालूम हुआ है कि थैलों में 10 से 12 किलो चांदी के आभूषण थे. उन्होंने बताया कि अतरौली क्षेत्र में नाकेबंदी की गई है. वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. साथ ही पुराने क्रिमिनल रिकॉर्ड भी देखे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस टीम बदमाशों को पकड़ने में लगी है और जल्द ही घटना का अनावरण कर दिया जाएगा.