ETV Bharat / state

एएमयू में छात्रा से बदसलूकी करना छात्र को पड़ा भारी, आरोपी छात्र निलंबित - arts faculty auditorium

आरोपी छात्र और पीड़ित छात्रा के अलग-अलग धर्म होने की वजह से एएमयू प्रशासन में खलबली मची है. पीड़ित छात्रा की शिकायत पर आनन-फानन में आरोपी छात्र को एएमयू प्रशासन ने निलंबित कर दिया है.

एएमयू में आयोजित सेमिनार के दौरान छात्र-छात्रा में हुआ था विवाद.
author img

By

Published : Mar 13, 2019, 11:38 PM IST

अलीगढ़: एएमयू में शोध छात्रा से बदसलूकी करना साथी छात्र को भारी पड़ गया. पीड़ित छात्रा की शिकायत पर एएमयू प्रशासन ने आरोपी छात्र को निलंबित कर दिया. साथ ही जांच पूरी होने तक एएमयू में प्रवेश पर भी रोक लगा दी. एएमयू के आर्ट्स फैकल्टी में विभाग द्वारा आयोजित सेमिनार के दौरान दोनों में विवाद हुआ था.

एएमयू में आयोजित सेमिनार के दौरान छात्र-छात्रा में हुआ था विवाद.

एएमयू में छात्र के गैर मुस्लिम छात्रा को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है. एएमयू के आर्ट्स फैकल्टी सभागार में हिंदी विभाग द्वारा हिंदी भाषा और साहित्य पर चल रहे आयोजन के दौरान आर्ट्स फैकल्टी सभागार के सामने शोध छात्रा व छात्र में विवाद हो गया था. छात्रा का आरोप है कि शोध छात्र मोहसिन खान जानबूझकर उससे से टकराया और विरोध करने पर गाली गलौच किया.

एएमयू पीआरओ उमर पीरजादा ने बताया कि आरोपी छात्र के खिलाफ एक्शन लिया गया है. साथ ही पेंडिंग इंक्वायरी तक छात्र को एएमयू से सस्पेंड कर दिया गया है.वहीं पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने बताया एएमयू की पीएचडी की छात्रा द्वारा एक एप्लीकेशन दी गयी है. इसमें आगे की जो भी विधिक कार्यवाई है, वह की जा रही है.

अलीगढ़: एएमयू में शोध छात्रा से बदसलूकी करना साथी छात्र को भारी पड़ गया. पीड़ित छात्रा की शिकायत पर एएमयू प्रशासन ने आरोपी छात्र को निलंबित कर दिया. साथ ही जांच पूरी होने तक एएमयू में प्रवेश पर भी रोक लगा दी. एएमयू के आर्ट्स फैकल्टी में विभाग द्वारा आयोजित सेमिनार के दौरान दोनों में विवाद हुआ था.

एएमयू में आयोजित सेमिनार के दौरान छात्र-छात्रा में हुआ था विवाद.

एएमयू में छात्र के गैर मुस्लिम छात्रा को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है. एएमयू के आर्ट्स फैकल्टी सभागार में हिंदी विभाग द्वारा हिंदी भाषा और साहित्य पर चल रहे आयोजन के दौरान आर्ट्स फैकल्टी सभागार के सामने शोध छात्रा व छात्र में विवाद हो गया था. छात्रा का आरोप है कि शोध छात्र मोहसिन खान जानबूझकर उससे से टकराया और विरोध करने पर गाली गलौच किया.

एएमयू पीआरओ उमर पीरजादा ने बताया कि आरोपी छात्र के खिलाफ एक्शन लिया गया है. साथ ही पेंडिंग इंक्वायरी तक छात्र को एएमयू से सस्पेंड कर दिया गया है.वहीं पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने बताया एएमयू की पीएचडी की छात्रा द्वारा एक एप्लीकेशन दी गयी है. इसमें आगे की जो भी विधिक कार्यवाई है, वह की जा रही है.

Intro:अलीगढ़: एएमयू में शोध छात्रा से बदसलूकी करना साथी छात्र को पड़ा भारी. पीड़ित छात्रा ने शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना का भी लगाया आरोप. पीड़ित शोध छात्रा ने एएमयू प्रशासन सहित पुलिस से की आरोपी छात्र की शिकायत. कल एएमयू के आर्ट्स फैकल्टी में विभाग द्वारा आयोजित सेमिनार के दौरान हुआ था विवाद. एएमयू प्रशासन ने आरोपी छात्र को निलंबित कर जांच पूरी होने तक एएमयू में प्रवेश पर लगायी रोक. पीड़ित छात्रा ने आरोपी छात्र के खिलाफ थाना सिविल लाइन में दी तहरीर.


Body:एएमयू एक बार फिर विवादों में घिर गया है.एएमयू में छात्र ने गैर मुस्लिम छात्रा को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है. एएमयू के आर्ट्स फैकल्टी सभागार में हिंदी विभाग द्वारा हिंदी भाषा और साहित्य पर महात्मा गांधी का प्रभाव विषय पर चल रहे आयोजन के दौरान कल आर्ट्स फैकल्टी सभागार के सामने शोध छात्रा व छात्र में विवाद हो गया. छात्रा का आरोप है शोध छात्र मोहसिन खान ने जानबूझकर उनसे से टकराया. विरोध करने पर गाली गलौज किया. बाहर निकलने पर उंगली दिखाकर देखने की दी चेतावनी. आरोपी छात्र व पीड़ित छात्रा के अलग-अलग धर्म होने की वजह से एएमयू प्रशासन में मची खलबली. पीड़ित छात्रा की शिकायत पर आनन-फानन में आरोपी छात्र को एएमयू प्रशासन ने किया निलंबित. पीड़ित छात्रा की तहरीर के आधार पर पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने मुकद्दमा दर्ज करने का दिया आदेश.


Conclusion:एएमयू पीआरओ उमर पीरजादा ने बताया आरोपी छात्र के खिलाफ एक्शन लिया गया है. साथ ही पेंडिंग इंक्वायरी तक छात्र को एएमयू से सस्पेंड कर दिया गया है.

पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने बताया एएमयू की पीएचडी की छात्रा द्वारा एक एप्लीकेशन दी गयी है. एक छात्र के खिलाफ उन्होंने उनके साथ बदतमीजी की. इस संबंध में पुलिस ने हमारी तरफ से मुकदमा दर्ज करने के आदेश कर दिये गये हैं. इसमें आगे की जो भी विधिक कार्यवाही है वह की जा रही है.
बाईट- उमर पीरजादा, एएमयू-पीआरओ
बाईट- मणिलाल पाटीदार, एसपीआरए -अलीगढ़


ललित कुमार, अलीगढ़
UP10052
9359724617
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.