अलीगढ़ : उद्यान, कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार राज्यमंत्री श्रीराम चौहान की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में अलीगढ़ संभाग की मण्डी समितियों एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों की मण्डलीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के उपरांत राज्यमंत्री द्वारा जवाहर पार्क में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल केंद्र का भी उदघाटन किया गया. राज्यमंत्री श्री राम चौहान ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की भरपूर कोशिश है कि किसान की आय दोगुनी हो. परम्परागत खेती को छोड़ वैज्ञानिक विधि एवं नवीन तकनीक पर आधारित खेती कर कम लागत में फसलोत्पादन प्राप्त करें और आर्थिक रूप से भी सबल बनें.
राज्यमंत्री ने कहा कि अब सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल केंद्र की स्थापना से किसानों के खेत खाली नहीं रहेंगे और फसलोत्पादन में भी काफी बढ़ोत्तरी होगी. उन्होंने कहा कि समय से पहले बाजार में फसल एवं सब्जी बेचने पर वे आर्थिक रूप से भी सबल होंगे.
'गांव में आयोजित करें कृषि गोष्ठियां'
जवाहर पार्क मैदान में आयोजित मुख्य समारोह को सम्बोधित करते हुए सांसद सतीश गौतम ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के साथ ही जनपद के कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारी निरंतर किसानों से सम्पर्क में रहकर विभागीय योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं. विकास खण्डों के साथ ही दूर दराज के गांवों में कृषि वैज्ञानिक एवं विषय विशेषज्ञ गोष्ठियां आयोजित कर सरकार की योजनाओं के साथ ही कृषि आधारित तकनीकों एवं विधियों को साझा कर रहे हैं. परिणामस्वरूप किसान नवीन पद्वति से खेती कर आर्थिक रूप से मजबूत हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार निरंतर प्रयत्न कर रही है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे.
संगीतकार रविन्द्र जैन की अंतिम इच्छा अभी भी अधूरी!
उद्यान निदेशक आरके तोमर ने कहा कि प्रदेश सरकार किसान हित में पानी की तरह पैसा बहा रही है. किसान एफपीओ के माध्यम से संगठित होकर अपनी आय में वृद्वि कर रहे हैं.