ETV Bharat / state

सुरक्षा के मुद्दे को लेकर AMU की मेडिकल छात्राओं ने किया कुलपति आवास का घेराव - एएमयू में सुरक्षा विवाद

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मेडिकल की छात्राओं ने सुरक्षा के मुद्दे को लेकर कुलपति आवास का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया. साथ ही अजीजुल निशा हॉस्टल से पीछे का गेट खुलवाने की मांग की है.

ETV BHARAT
छात्राओं ने किया कुलपति आवास का घेराव
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 10:42 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मेडिकल की छात्राओं ने शनिवार शाम को सुरक्षा के मुद्दे को लेकर कुलपति आवास का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया. छात्राओं का कहना था कि एएमयू के अजीजुल निशा हॉस्टल की छात्राओं को पैदल चलकर लंबी दूरी तय करनी पड़ती है, जिसके चलते उनके साथ चैन स्नैचिंग और छेड़खानी की घटनाएं होती है. ऐसे में उनकी मांग है कि अजीजुल निशा हॉस्टल से पीछे का गेट खुलवाया जाए.

दरअसल, पिछले दिनों मेडिकल की छात्राओं के साथ चैन स्नैचिंग और छेड़खानी की घटनाएं हुईं. इसके चलते छात्राओं में रोष है. उन्होंने आज अपनी मांगों को लेकर कैंपस स्थित कुलपति आवास पर पहुंचकर प्रदर्शन किया. साथ ही अजीजुल निशा हॉस्टल से पीछे का गेट खुलवाने की मांग की है. इतना ही नहीं छात्राओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो वह अपना प्रदर्शन जारी रखेंगी.

यह भी पढ़ें- बारिश की वजह से गिरा नवनिर्मित मकान, दो बच्चों की मौत, 4 घायल

वहीं, प्रॉक्टर डॉ. अली नवाज जैदी ने बताया कि अभी नया हॉस्पिटल बना है. जहां छात्राओं ने सिक्योरिटी ईशु का मुद्दा उठाया है. उन्होंने बताया कि छात्राओं को परेशान करने वाली बात सामने आई है. छात्राओं की डिमांड है कि हॉस्टल के करीब मेडिकल कॉलेज के गेट को खोला जाएं. बता दें कि, कुलपति डॉक्टर तारिक मंसूर आवास पर नहीं थे. ऐसे में जेएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल शाहिद अली सिद्धकी डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर मुजाहिद बेग सहित प्राक्टर टीम मौके पर छात्राओं को समझाने का प्रयास किया. हालांकि प्रॉक्टर ने स्वीकार किया कि छेड़खानी की घटनाएं हुई हैं, जिसको लेकर के सख्त इंतजाम किया गया है. साथ ही पुलिस में एफआईआर भी दर्द कराई गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मेडिकल की छात्राओं ने शनिवार शाम को सुरक्षा के मुद्दे को लेकर कुलपति आवास का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया. छात्राओं का कहना था कि एएमयू के अजीजुल निशा हॉस्टल की छात्राओं को पैदल चलकर लंबी दूरी तय करनी पड़ती है, जिसके चलते उनके साथ चैन स्नैचिंग और छेड़खानी की घटनाएं होती है. ऐसे में उनकी मांग है कि अजीजुल निशा हॉस्टल से पीछे का गेट खुलवाया जाए.

दरअसल, पिछले दिनों मेडिकल की छात्राओं के साथ चैन स्नैचिंग और छेड़खानी की घटनाएं हुईं. इसके चलते छात्राओं में रोष है. उन्होंने आज अपनी मांगों को लेकर कैंपस स्थित कुलपति आवास पर पहुंचकर प्रदर्शन किया. साथ ही अजीजुल निशा हॉस्टल से पीछे का गेट खुलवाने की मांग की है. इतना ही नहीं छात्राओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो वह अपना प्रदर्शन जारी रखेंगी.

यह भी पढ़ें- बारिश की वजह से गिरा नवनिर्मित मकान, दो बच्चों की मौत, 4 घायल

वहीं, प्रॉक्टर डॉ. अली नवाज जैदी ने बताया कि अभी नया हॉस्पिटल बना है. जहां छात्राओं ने सिक्योरिटी ईशु का मुद्दा उठाया है. उन्होंने बताया कि छात्राओं को परेशान करने वाली बात सामने आई है. छात्राओं की डिमांड है कि हॉस्टल के करीब मेडिकल कॉलेज के गेट को खोला जाएं. बता दें कि, कुलपति डॉक्टर तारिक मंसूर आवास पर नहीं थे. ऐसे में जेएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल शाहिद अली सिद्धकी डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर मुजाहिद बेग सहित प्राक्टर टीम मौके पर छात्राओं को समझाने का प्रयास किया. हालांकि प्रॉक्टर ने स्वीकार किया कि छेड़खानी की घटनाएं हुई हैं, जिसको लेकर के सख्त इंतजाम किया गया है. साथ ही पुलिस में एफआईआर भी दर्द कराई गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.