ETV Bharat / state

अलीगढ़: पांच माह की मासूम बच्ची की नाना ने की हत्या, गिरफ्तार - मासूम बच्ची की नाना ने की हत्या

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पांच माह की मासूम बच्ची की हत्या उसके ही नाना ने कर दी. बच्ची की मां ने अपने पिता के खिलाफ 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी.

मासूम बच्ची की नाना ने की हत्या.
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 7:36 PM IST

अलीगढ़: जनपद में पांच माह की मासूम बच्ची को उसके ही नाना ने मौत के घाट उतार दिया. बच्ची और उसकी मां मोहर्रम पर अपने पिता के घर आई थी. नशे के आदी बच्ची के नाना ने रात में सो रही बच्ची को छत पर ले जाकर बच्ची की हत्या कर दी.

घटना की जानकारी देते सीओ सिविल लाइन

नाना ने की मासूम की हत्या-

  • घटना देहलीगेट के तेलीपाड़ा इलाके की है.
  • जहां एक मासूम की हत्या उसके ही नाना ने कर दी.
  • मासूम बच्ची की मां ने अपने पिता के खिलाफ 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
  • पुलिस ने आरोपी नाना को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें:-कर्ज में डूबे युवक ने नोएडा स्टेडियम में फांसी लगाकर की आत्महत्या

फरजान नाम की महिला मोहर्रम पर अपने मायके आई हुई थी. यह चार बच्चों की मां है. सबसे छोटी बच्ची इसकी चार माह की है, जिसका नाम नगमा है. आज रात यह लोग अपने मकान पर सोए हुए थे. बच्ची इसके साथ सोई हुई थी.जब सो कर उठी तो बच्ची नहीं थी.
-अनिल समानिया, सीओ सिविल लाइन,अलीगढ़

अलीगढ़: जनपद में पांच माह की मासूम बच्ची को उसके ही नाना ने मौत के घाट उतार दिया. बच्ची और उसकी मां मोहर्रम पर अपने पिता के घर आई थी. नशे के आदी बच्ची के नाना ने रात में सो रही बच्ची को छत पर ले जाकर बच्ची की हत्या कर दी.

घटना की जानकारी देते सीओ सिविल लाइन

नाना ने की मासूम की हत्या-

  • घटना देहलीगेट के तेलीपाड़ा इलाके की है.
  • जहां एक मासूम की हत्या उसके ही नाना ने कर दी.
  • मासूम बच्ची की मां ने अपने पिता के खिलाफ 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
  • पुलिस ने आरोपी नाना को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें:-कर्ज में डूबे युवक ने नोएडा स्टेडियम में फांसी लगाकर की आत्महत्या

फरजान नाम की महिला मोहर्रम पर अपने मायके आई हुई थी. यह चार बच्चों की मां है. सबसे छोटी बच्ची इसकी चार माह की है, जिसका नाम नगमा है. आज रात यह लोग अपने मकान पर सोए हुए थे. बच्ची इसके साथ सोई हुई थी.जब सो कर उठी तो बच्ची नहीं थी.
-अनिल समानिया, सीओ सिविल लाइन,अलीगढ़

Intro:अलीगढ़: अलीगढ़ में चार माह की मासूम बच्ची को उसके ही नाना ने उतारा मौत के घाट. मोहर्रम पर बच्ची आई हुई थी अपने नाना के घर. चार बच्चों में सबसे छोटी थी मृतक मासूम बच्ची. नशा करने का आदी था आरोपी नाना. नशे के इंजेक्शन लगाकर नशा करने का था आदी. रात में सो रही बच्ची को उठाकर ऊपर छत पर ले जाकर गला दबाकर कर दी मासूम बच्ची की हत्या. मासूम बच्ची की मां ने अपने पिता के खिलाफ 100 नंबर पर दी पुलिस को सूचना. तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. आरोपी नाना को पुलिस ने लिया हिरासत में. मौके पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. थाना देहलीगेट के तेलीपाड़ा इलाके के गली नंबर ग्यारह की है घटना.Body:परिजन महिला रिहाना ने बताया जब हम सब लोग सो गए थे, चार बजे उठे हैं. जब हम ने देखा लड़की नहीं थी. सबने देखा इधर- उधर कहीं नहीं मिली. जो हमारी ताया है सब देखती फिर रही थी. कि वहां चलो पूछा हमें बता दो तो नहीं बताया. पता नहीं कैसे हुआ. पांच महीने की लड़की है.Conclusion:सीओ सिविल लाइन अनिल समानिया ने बताया फरजान नाम की महिला मोहर्रम पर अपने मायके आई हुई थी. यह चार बच्चों की मां है.सबसे छोटी बच्ची इसकी चार माह की है. जिसका नाम नगमा है. आज रात यह लोग अपने मकान पर सोए हुए थे. बच्ची इसके साथ सोई हुई थी, जब सो कर उठी तो बच्ची नहीं थी. इन्होंने तलाश किया जब तलाश करने पर नहीं मिली तो, 100 नंबर पर इसने अपने पिता जुम्मा के खिलाफ पुलिस को सूचना दी. जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बच्ची की डेड बॉडी बरामद कर ली है. जुम्मा को गिरफ्तार कर लिया है. मुकदमा पंजीकृत कर डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. बताया जाता है जुम्मा नशे के इंजेक्शन लगाने का आदी था. यह सौ दो सौ रुपये अपनी लड़की से मांगता रहता था. जुम्मा गिरफ्तार हो गया है. कार्यवाही की जा रही है.

बाईट- रिहाना, परिजन महिला
बाईट- अनिल समानिया, सीओ सिविल लाइन अलीगढ़

ललित कुमार,अलीगढ़
Up10052
9359724617


"खबर रैप से भेजी गई है"
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.