अलीगढ: बुधवार को जिले के थाना क्वार्सी क्षेत्र में 25 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. वहीं घटनास्थल से 2 किलोमीटर की दूरी पर मृतक युवक की बाइक खड़ी मिली बाइक. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक मंगलवार शाम से लापता था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
युवक की चाकू से गोदकर हत्या
मामला जिले के थाना क्वार्सी क्षेत्र के गांव मंजूरगढ़ी का है. यहां जंगल के एक खाली प्लॉट में एक युवक का शव बरामद किया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वहीं पुलिस को जानकारी मिली कि 2 किलोमीटर दूर बरौली रोड पर एक बाइक खड़ी है. पुलिस ने बाइक के नंबर की जानकारी की तो वह रवि प्रताप के नाम से थी. पुलिस ने रवि प्रताप के घर जाकर शव की फोटो दिखाई, तो शव का शिनाख्त कर लिया गया. मृतक के सिर पर चोट के निशान पाए गए थे. मृतक के परिजन ने बताया कि रवि मंगलवार शाम से गायब था.
इसे भी पढ़ें- शामली: पैसों के लेने-देन में युवक पर किया चाकू से हमला, हालत गंभीर
खाली प्लॉट में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया था. शव का शिनाख्त रवि के नाम से की गई है. मृतक के परिजनाें की तहरीर पर धारा 302, 201 का अभियोग पंजीकृत किया गया.
-अनिल समानिया, सीओ