ETV Bharat / state

अलीगढ़: शादी की पार्टी नहीं देने पर दोस्त ने की चाकू मारकर हत्या - अलीगढ़ ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक दोस्त की उसके ही दोस्तों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. दरअसल, पाली मुकीमपुर के रहने वाले बबलू से उसके दोस्तों ने शादी की पार्टी मांगी. इस दौरान शराब पिलाने को लेकर वह जिद करने लगे. शराब पिलाने से मना करने पर दोस्तों ने गुस्से में उसपर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 3:47 AM IST

अलीगढ़: जिले के पाली मुकीमपुर थाना क्षेत्र में शादी की पार्टी नहीं देने पर एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक युवक अपनी नवविवाहिता दुल्हन को विदा कराकर लौटा था. बारात लौटने पर दोस्तों ने पार्टी देने के लिए बबलू को बुलाया था. बबलू ने शराब की पार्टी देने से इंकार कर दिया. इस बीच नशे में दोस्तों ने बबलू की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
परिजनों में मचा कोहराम.

दरअसल पाली मुकीमपुर क्षेत्र का रहने वाला बबलू पशु व्यापारी था. बबलू का विवाह सात साल पहले कासगंज से पटियाली की रहने वाली नगीना से हुई थी. शादी के बाद एक बेटा और एक बेटी भी हुई. पिछले दो साल से उसकी पत्नी नगीना बीमार रहने लगी. इसके बाद नगीना ने अपनी छोटी बहन बबली से शादी करने के लिए पति बबलू को तैयार कर लिया. दोनों की शादी सोमवार को हुई थी. वहीं मंगलवार को दुल्हन को विदा कराकर बबलू पाली मुकीमपुर आया.

बबलू को उसके चार दोस्तों ने अपने घर बुलाया और शादी की पार्टी देने के लिए जिद करने लगे. हालांकि बबलू ने शराब पिलाने से इंकार कर दिया. इस पर दोस्त आक्रोशित हो गए और बबलू पर चाकू से प्रहार कर दिया. दोस्तों ने बबलू के सीने पर चाकू से कई वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया और शव को गांव के पास ही फेंक कर फरार हो गये. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना में पुलिस ने आरोपी राम खिलाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी आरोपी राम खिलाड़ी के घर से बरामद कर लिया गया है.

अलीगढ़: जिले के पाली मुकीमपुर थाना क्षेत्र में शादी की पार्टी नहीं देने पर एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक युवक अपनी नवविवाहिता दुल्हन को विदा कराकर लौटा था. बारात लौटने पर दोस्तों ने पार्टी देने के लिए बबलू को बुलाया था. बबलू ने शराब की पार्टी देने से इंकार कर दिया. इस बीच नशे में दोस्तों ने बबलू की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
परिजनों में मचा कोहराम.

दरअसल पाली मुकीमपुर क्षेत्र का रहने वाला बबलू पशु व्यापारी था. बबलू का विवाह सात साल पहले कासगंज से पटियाली की रहने वाली नगीना से हुई थी. शादी के बाद एक बेटा और एक बेटी भी हुई. पिछले दो साल से उसकी पत्नी नगीना बीमार रहने लगी. इसके बाद नगीना ने अपनी छोटी बहन बबली से शादी करने के लिए पति बबलू को तैयार कर लिया. दोनों की शादी सोमवार को हुई थी. वहीं मंगलवार को दुल्हन को विदा कराकर बबलू पाली मुकीमपुर आया.

बबलू को उसके चार दोस्तों ने अपने घर बुलाया और शादी की पार्टी देने के लिए जिद करने लगे. हालांकि बबलू ने शराब पिलाने से इंकार कर दिया. इस पर दोस्त आक्रोशित हो गए और बबलू पर चाकू से प्रहार कर दिया. दोस्तों ने बबलू के सीने पर चाकू से कई वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया और शव को गांव के पास ही फेंक कर फरार हो गये. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना में पुलिस ने आरोपी राम खिलाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी आरोपी राम खिलाड़ी के घर से बरामद कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.