अलीगढ़: शहर के थाना देहली गेट क्षेत्र के इंदिरा नगर में एक बुजुर्ग को स्कूल से घर लौट रहे छात्र से पता पूछना भारी पड़ गया. रास्ते में खड़े छात्र के पिता और भीड़ ने बुजुर्ग को दबोच लिया और अपहरणकर्ता समझकर उसकी पिटाई कर दी और थाने में ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया.
उसके खिलाफ अपहरण का मुकदमा भी दर्ज करा दिया, लेकिन बाद में घर पहुंचने पर छात्र ने परिवार को पूरी सच्चाई बता दी. इस पर परिवार को गलती का एहसास हुआ और लिखित बयान दर्ज कराने के बाद मुकदमा रद कर बुजुर्ग को रिहा कर करवाया.
- इंदिरा नगर के रहने वाले सुखबीर का आठ साल का बेटा बॉबी पास की ही के सरकारी स्कूल में पढ़ता है.
- बताया जा रहा है कि छात्र बॉबी घर पर आ रहा था .
- तभी रास्ते में एक बुजुर्ग ने उसे पकड़ लिया.
- बुजुर्ग बात करने के बाद उसे अपने साथ ले जाने लगा.
- बेटे को बुजुर्ग के साथ जाता देख सुखबीर ने राहगीरों की मदद से बुजुर्ग को दबोच लिया.
- इसके बाद बुजुर्ग को थाने पर ले गये.
- यहां हिंदू जागरण मंच के लोग कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच गए.
- बुजुर्ग के खिलाफ पुलिस को अपहरण की तहरीर दे दी.
गलती का एहसास होने पर कराई जमानत
- पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया.
- इसके बाद घर लौट कर आए तो बॉबी ने सब कुछ सच बता दिया.
- बुजुर्ग द्वारा पता पूछने की सच्चाई बॉबी ने परिवार को बयां की.
- बॉबी उस बुजुर्ग को पते पर छोड़ने के लिए जा रहा था.
- इस पर सुखबीर को गलती का एहसास हुआ
- पुलिस के पास पहुंच लिखित में बयान दर्ज करने के बाद आरोपों को वापस लेते हुए मुकदमा रद कराया.
छात्र के पिता के बयानों के आधार पर बुजुर्ग के खिलाफ दर्ज मुकदमे को रद्द कर उसे छोड़ दिया गया है. घटना असत्य पाई गई,मुकदमा गलतफहमी में लिखा गया.
-अभिषेक, एसपी सिटी