ETV Bharat / state

अखिलेश और जयंत सिर्फ चुनावी फायदे के लिए किसानों को बरगला रहे हैं: लोकदल - विधानसभा चुनाव 2022

यूपी के अलीगढ़ में मीडिया से बात करते हुए लोकदल के मुखिया चौधरी सुनील सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन से बड़े-बड़े नेता निकले हैं और इसी आंदोलन का कोई किसान नेता उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बने. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव और जयंत चौधरी फायदा लेने के लिए किसानों को बरगलाने का काम कर रहे हैं. चौधरी चरण सिंह की तस्वीर लगाकर राजनीति कर रहे हैं.

लोकदल के मुखिया चौधरी सुनील सिंह
लोकदल के मुखिया चौधरी सुनील सिंह
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 7:27 PM IST

अलीगढ़: लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह उत्तर प्रदेश में किसान नेता राकेश टिकैत को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव और जयंत चौधरी, चौधरी चरण सिंह की तस्वीर लगाकर जनता को बरगला रहे हैं. सुनील सिंह ने कहा कि दोनों ने ऐसा कोई काम नहीं किया कि चौधरी चरण सिंह की तरह इनको याद रखा जाए. सुनील सिंह ने कहा कि ये लोग चौधरी चरण सिंह के नाम को भुनाने को लेकर इनकी फोटो लगाकर रैली और रथ यात्रा कर रहे हैं. ये लोग चाहते हैं कि चौधरी चरण सिंह के नाम पर वोट बटोरा जाए.

किसानों को बरगला रहे अखिलेश और जयंत

चौधरी सुनील सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव और जयंत चौधरी, चौधरी चरण सिंह को बेचने का और फायदा लेने का काम कर रहे हैं. चौधरी चरण सिंह की विचारधारा से इनका कोई मतलब नहीं है. सोमवार को मैरिस रोड पर स्थित होटल पाम ट्री में मीडिया से बात करते हुए लोक दल के मुखिया चौधरी सुनील सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन से बड़े-बड़े नेता निकले हैं और इसी आंदोलन का कोई किसान नेता उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बने. उन्होंने कहा कि पूरे साल भर किसान आंदोलन चला लेकिन, अखिलेश यादव एक दिन वहां नहीं पहुंचे. जयंत चौधरी भी पब्लिक मीटिंग करते रहे और किसान आंदोलन का हिस्सा नहीं रहे. अब फायदा लेने के लिए किसानों को बरगलाने का काम कर रहे हैं. चौधरी चरण सिंह की तस्वीर लगाकर राजनीति कर रहे हैं.

लोकदल के मुखिया चौधरी सुनील सिंह

मौकापरस्ती के लिए दोनों हुए एक

लोक दल के मुखिया चौधरी सुनील सिंह ने सपा, राष्ट्रीय लोक दल और बसपा पर तीखे हमले किये. राष्ट्रीय लोक दल के समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि जब मुजफ्फरनगर में दंगा हुआ उस समय अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे और अजीत सिंह भी राजनीति में थे. लेकिन मुजफ्फरनगर के दंगे में दोनों नेता जनता के बीच नहीं गए. आज मौकापरस्ती के लिए दोनों एक हो गए हैं. उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह कहते थे कि मेरा बेटा अमेरिका में पला बढ़ा है. वह इस देश के किसानों को नहीं जानता. उसे राजनीति में लाएंगे तो एक बहुत बड़ी भूल होगी. उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी भी अमेरिका में रह कर पले बढ़े. सन् 2009 का चुनाव लड़ने के लिए उन्हें भारत की नागरिकता लेनी पड़ी थी. अखिलेश यादव भी ऑस्ट्रेलिया से पढ़कर आएं. अब सवाल यह उठता है कि चौधरी चरण सिंह की तस्वीर लगा कर क्या उनकी विचारधारा को समझते हैं.

राकेश टिकैत को राजनीति में आना चाहिए

चौधरी सुनील सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन में 40 से अधिक संगठन जुड़े थे. लोकदल चाहता है कि उत्तर प्रदेश की कमान राकेश टिकैत संभाले और मुख्यमंत्री के रूप में लोकदल उनका समर्थन करेगा, उन्हें चुनाव लड़ने की भी जरूरत नहीं है. सिर्फ उनके नाम पर चुनाव लड़ा जाएगा. ताकि किसानों तक उनकी बात पहुंचे. उन्होंने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल राजनीति में नहीं आते तो अन्ना आंदोलन का कोई फायदा नहीं था. इसी तरह अगर राकेश टिकैत या अन्य नेता किसान आंदोलन को जनता तक लेकर नहीं जाएंगे तो अखिलेश यादव जैसे लोग आकर आंदोलन का क्रेडिट लेंगे और फिर किसानों की दुर्दशा होगी. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और भाजपा में कोई अंतर नहीं है. दोनों एक सिक्के के दो पहलु हैं. अगर किसानों को समृद्ध करना है तो राकेश टिकैत को राजनीति में आना चाहिए, किसानों को इससे फायदा होगा.

अलीगढ़: लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह उत्तर प्रदेश में किसान नेता राकेश टिकैत को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव और जयंत चौधरी, चौधरी चरण सिंह की तस्वीर लगाकर जनता को बरगला रहे हैं. सुनील सिंह ने कहा कि दोनों ने ऐसा कोई काम नहीं किया कि चौधरी चरण सिंह की तरह इनको याद रखा जाए. सुनील सिंह ने कहा कि ये लोग चौधरी चरण सिंह के नाम को भुनाने को लेकर इनकी फोटो लगाकर रैली और रथ यात्रा कर रहे हैं. ये लोग चाहते हैं कि चौधरी चरण सिंह के नाम पर वोट बटोरा जाए.

किसानों को बरगला रहे अखिलेश और जयंत

चौधरी सुनील सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव और जयंत चौधरी, चौधरी चरण सिंह को बेचने का और फायदा लेने का काम कर रहे हैं. चौधरी चरण सिंह की विचारधारा से इनका कोई मतलब नहीं है. सोमवार को मैरिस रोड पर स्थित होटल पाम ट्री में मीडिया से बात करते हुए लोक दल के मुखिया चौधरी सुनील सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन से बड़े-बड़े नेता निकले हैं और इसी आंदोलन का कोई किसान नेता उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बने. उन्होंने कहा कि पूरे साल भर किसान आंदोलन चला लेकिन, अखिलेश यादव एक दिन वहां नहीं पहुंचे. जयंत चौधरी भी पब्लिक मीटिंग करते रहे और किसान आंदोलन का हिस्सा नहीं रहे. अब फायदा लेने के लिए किसानों को बरगलाने का काम कर रहे हैं. चौधरी चरण सिंह की तस्वीर लगाकर राजनीति कर रहे हैं.

लोकदल के मुखिया चौधरी सुनील सिंह

मौकापरस्ती के लिए दोनों हुए एक

लोक दल के मुखिया चौधरी सुनील सिंह ने सपा, राष्ट्रीय लोक दल और बसपा पर तीखे हमले किये. राष्ट्रीय लोक दल के समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि जब मुजफ्फरनगर में दंगा हुआ उस समय अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे और अजीत सिंह भी राजनीति में थे. लेकिन मुजफ्फरनगर के दंगे में दोनों नेता जनता के बीच नहीं गए. आज मौकापरस्ती के लिए दोनों एक हो गए हैं. उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह कहते थे कि मेरा बेटा अमेरिका में पला बढ़ा है. वह इस देश के किसानों को नहीं जानता. उसे राजनीति में लाएंगे तो एक बहुत बड़ी भूल होगी. उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी भी अमेरिका में रह कर पले बढ़े. सन् 2009 का चुनाव लड़ने के लिए उन्हें भारत की नागरिकता लेनी पड़ी थी. अखिलेश यादव भी ऑस्ट्रेलिया से पढ़कर आएं. अब सवाल यह उठता है कि चौधरी चरण सिंह की तस्वीर लगा कर क्या उनकी विचारधारा को समझते हैं.

राकेश टिकैत को राजनीति में आना चाहिए

चौधरी सुनील सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन में 40 से अधिक संगठन जुड़े थे. लोकदल चाहता है कि उत्तर प्रदेश की कमान राकेश टिकैत संभाले और मुख्यमंत्री के रूप में लोकदल उनका समर्थन करेगा, उन्हें चुनाव लड़ने की भी जरूरत नहीं है. सिर्फ उनके नाम पर चुनाव लड़ा जाएगा. ताकि किसानों तक उनकी बात पहुंचे. उन्होंने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल राजनीति में नहीं आते तो अन्ना आंदोलन का कोई फायदा नहीं था. इसी तरह अगर राकेश टिकैत या अन्य नेता किसान आंदोलन को जनता तक लेकर नहीं जाएंगे तो अखिलेश यादव जैसे लोग आकर आंदोलन का क्रेडिट लेंगे और फिर किसानों की दुर्दशा होगी. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और भाजपा में कोई अंतर नहीं है. दोनों एक सिक्के के दो पहलु हैं. अगर किसानों को समृद्ध करना है तो राकेश टिकैत को राजनीति में आना चाहिए, किसानों को इससे फायदा होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.