अलीगढ़ : श्रीनगर में शहीद हुए जवान का पार्थिव शरीर बुधवार देर शाम को अलीगढ़ के थाना इगलास क्षेत्र के गांव खेड़ा पिसाया पहुंचा. यहां राजकीय सम्मान और सलामी के साथ जवान का अंतिम संस्कार किया गया. जवान की शहादत पर क्षेत्र और पैतृक गांव में सन्नाटा पसर गया. इस दौरान प्रदेश के शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह के साथ कोल विधायक, इगलास विधायक सहित पुलिस व जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
बतादें, कि जिला अलीगढ़ की तहसील इगलास क्षेत्र के गांव खेड़ा पिसाया निवासी 49 वर्षीय नेत्रपाल श्रीनगर के गांदरबल जिले में CRPF, 162 बटालियन में सूबेदार के पद पर तैनात थे. गत 23 दिसंबर को आतंकवादियों ने गांदरबल स्थित सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड से हमला किया था, जिसमें सूबेदार नेत्रपाल भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जवान को श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार को उपचार के दौरान जवान नेत्रपाल सिंह ने अंतिम सांस ली.
बुधवार को पार्थिव शरीर देर शाम उनके पैतृक गांव खेडा पिसाया पहुंचने पर गांव व क्षेत्र में मातम पसर गया. इस दौरान गांव में पहुंचकर प्रदेश के शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह, क्षेत्रीय विधायक व डीएम सहित अन्य पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी. साथ ही पूर्ण राजकीय सम्मान और सलामी के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इसके अलावा शहीद सूबेदार के परिवार को प्रदेश सरकार द्वारा 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और शहीद के नाम पर गांव में एक मार्ग बनाया जाएगा.
डीएम चंद्र भूषण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया शहीद का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया है. उनकी शहादत को हमेशा याद किया जाएगा. साथ ही शासन की तरफ से शहीद की पत्नी को 50 लाख रुपए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के साथ शहीद के नाम से गांव की सड़क का निर्माण कराया जाएगा.