अलीगढ़: यूपी और हरियाणा के किसानों के बीच वर्षों पुराना जमीन का विवाद एक बार फिर से भड़क गया. यमुना नदी के किनारे करीब 11 हजार बीघा जमीन का विवाद दोनों प्रदेश के किसानों के बीच है. हरियाणा के पलवल से करीब दर्जनों किसान जेसीबी, ट्रैक्टर लेकर अलीगढ़ के गांव रामगढ़ी की सीमा में आ गए और खेत जोतना शुरू कर दिया. जब यहां के किसानों ने विरोध किया तो पलवल के किसानों ने फायरिंग कर दी. ग्रामीणों की सूचना पर पलवल और अलीगढ़ के अधिकारी मौके पर पहुंच गये. कई घंटों के बाद हरियाणा के किसानों को समझा कर वापस किया गया. वहीं अलीगढ़ के रामगढ़ मालव और पलवल बॉर्डर पर पुलिस तैनात कर दी गई है.
यह पहली बार नहीं है, जब हरियाणा के किसान और यूपी के किसानों के बीच विवाद हुआ हो. इससे पहले भी कई बार दोनों प्रदेशों के किसान आमने-सामने आ चुके हैं. वहीं पिछले दिनों दोनों प्रदेश के अधिकारियों के बीच किसानों की जमीन के विवाद को लेकर बैठक भी हुई थी. इस बैठक में निर्णय लिया गया था कि विवादित जमीन पर कोई नई कार्रवाई नहीं होगी. वहीं हरियाणा के किसान जबरन रामगढ़ी इलाके की जमीन को जोतना चाहते हैं. जबकि रामगढ़ी के किसान पिछले 25 सालों से जमीन को जोत रहे हैं.
दोनों प्रदेशों के किसानों की जमीन विवाद को लेकर दीक्षित आयोग की रिपोर्ट को केंद्र सरकार ने अमल करने को कहा था. दरअसल, यहां यमुना की धारा बदलने से दशकों पहले अलीगढ़ के किसानों की जमीन हरियाणा में है, तो वहीं हरियाणा के किसानों की जमीन अलीगढ़ सीमा में आ गई थी. हरियाणा के किसान अलीगढ़ के गांव में घुसकर फसल तो काट ले जाते हैं, लेकिन अलीगढ़ के गांव के किसानों को फसल काटने नहीं देते हैं. कई बार इससे विवाद भी पैदा होता है. एसडीएम अंजुम बी ने बताया कि जिलाधिकारी अलीगढ़ और पलवल के अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जा रही है. जल्द ही दोनों प्रदेशों के अधिकारियों की बैठक होगी. इसमें इस समस्या के निवारण पर बात होगी, ताकि आगे शांति व्यवस्था भंग न हो.