अलीगढ़: जनपद के थाना इगलास के पुरानी तहसील रोड इलाके में दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया. इस झगड़े में एक मजदूर को गोली लग गई. आनन-फानन में उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया.
गोली चलने से बाजार में अफरा-तफरी मच गई. आक्रोशित लोगों ने चौराहे पर जाम लगा दिया. इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस के समझाने के बाद बड़ी मुश्किल से जाम खुलवाया जा सका.
जानें पूरा मामला
- थाना इगलास इलाके के पुरानी तहसील रोड पर एक रेडीमेड की दुकान पर गांव विसाहुली निवासी शबरुद्दीन मजदूरी करता था.
- जब वह रोज की तरह घर जाने के लिए दुकान के बाहर खड़ा था, तभी दो गुट दौड़ते हुए आए और एक-दूसरे पर फायरिंग करने लगे.
- इसी बीच एक गोली शबरुद्दीन के सिर में जा लगी और वह जमीन पर गिर गया.
- इस घटना के बाद दोनों ही गुट मौके से फरार हो गए.
- गोली लगने की सूचना दुकान मालिक ने मृतक के परिजनों को दी.
- घायल युवक को आनन-फानन में इलाके के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया.
- जहां से गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया.
- जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
- पुलिस जांच-पड़ताल कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
बेटे शाहआलम ने बताया कि मेरे पापा रोज काम पर आते थे और शाम को चले जाते थे. शाम को घर नहीं पहुंचे तो यहां से फोन गया कि तुम्हारे पापा की गोली लगने से मौके पर मौत हो गई है. हम यहां पर आए तो न लाश मिली है और न ही कुछ पता चला. हमारी किसी से कोई रंजिश नहीं थी.
इगलास बाजार में एक व्यक्ति के गोली लगी है. इस सूचना पर हमारी फोर्स मौके पर पहुंची. जानकारी मिली है कि एक रेडीमेड की दुकान पर एक व्यक्ति काम करता था, उसका नाम शहाबुद्दीन पुत्र बरसाती लाल है. गोली लगने से घायल हुआ है. सूचना मिली कि वह रास्ते में मृत हो गया है. इसकी जांच की जा रही है. जांच में जो भी निकल कर आएगा आगे कार्रवाई की जाएगी.
-परशुराम, सीओ इगलास