ETV Bharat / state

अलीगढ़: किसान नेता की नसीहत, 12 हजार रुपए के शौचालय जमीन कर रहे प्रदूषित - 12 हजार रुपए के शौचालय जमीन कर रहे प्रदूषित

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने स्वच्छता मिशन के तहत बनाए जा रहे शौचालयों पर सवाल उठाए हैं. उनका आरोप है कि 12 हजार रुपए में शौचालय बनाये जा रहे हैं, वे जमीन को प्रदूषित कर रहे हैं.

etv bharat
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 1:03 AM IST

अलीगढ़ः सरकार के स्वच्छता अभियान के तहत तैयार किए जा रहे शौचालय पर किसान नेता ने प्रश्नचिन्ह लगाया है. भाकियू (भारतीय किसान यूनियन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप ने कहा कि योजना के तहत बनाए जा रहे शौचालय जमीन को खराब कर रहे हैं. उन्होंने ये दावा एटा स्थित अपने गांव की जमीन का उदाहरण देते हुए किया.

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा 12 हजार के शौचालय से जमीन हो रही प्रदूषित.

किसान नेता भानु प्रताप ने कहा कि सरकार शौचालय के लिए पक्के गड्डे बनवाए. सरकार 12 हजार में शौचालय बनवा रही है, ये गलत है. उन्होंने कहा कि 82 या 92 हजार में शौचालय बनवाए लेकिन पक्के गड्डे बनवाकर ही टायलेट बनवाए. लेकिन जहाजों में चलने वाले और एसी कमरों में रहने वाले नहीं समझ पाएंगे कि खुले शौचालय से पूरे देश की जमीन प्रदूषित हो रही है. किसान नेता भानु प्रताप अलीगढ़ में ख्वाजा गार्डेन में किसान सभा को संबोधित करने पहुंचे थे.

पढ़ेंः-अलीगढ़: कक्षा 9वीं के छात्र ने अपने ही अपहरण का रचा नाटक, जानिए क्यों...

किसान नेता भानु ने कहा कि एक कोठरी बना दी. इसमें एक सीट बैठा दी और जमीन में खुला गंदा पानी जाने के लिए छोड़ दिया गया. इस गंदे पानी को जमीन में छोड़ना गलत है. इससे जमीन प्रदूषित हो रही है.

किसान नेता ने गोवंश का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि गोशाला को अनुदान देने से गौवंश नहीं बच सकता. क्योंकि आवारा गाय, बैल, बछड़े को कोई भोजन नहीं देता है. केवल दूध देने वाली गाय को भोजन मिलता है. उन्होंने कहा कि गोवंश का गोबर खरीदने और उसका कम्पोस्ट खाद खेती के काम लिया जाए, तो बहुत फायदा होगा. इससे लोगों को रोजगार मिलेगा. गोशाला को मिलने वाले अनुदान से लोग कार खरीद लेते हैं, लेकिन गोवंश को भोजन नहीं देते हैं.

भाकियू के अध्यक्ष भानु प्रताप ने प्रधान मंत्री को प्रेषित पत्र में किसान आयोग का गठन करने की मांग की है. इसमें सभी सदस्य किसान ही होंगे और आयोग ही किसान के फसल के दाम तय करेगा.

अलीगढ़ः सरकार के स्वच्छता अभियान के तहत तैयार किए जा रहे शौचालय पर किसान नेता ने प्रश्नचिन्ह लगाया है. भाकियू (भारतीय किसान यूनियन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप ने कहा कि योजना के तहत बनाए जा रहे शौचालय जमीन को खराब कर रहे हैं. उन्होंने ये दावा एटा स्थित अपने गांव की जमीन का उदाहरण देते हुए किया.

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा 12 हजार के शौचालय से जमीन हो रही प्रदूषित.

किसान नेता भानु प्रताप ने कहा कि सरकार शौचालय के लिए पक्के गड्डे बनवाए. सरकार 12 हजार में शौचालय बनवा रही है, ये गलत है. उन्होंने कहा कि 82 या 92 हजार में शौचालय बनवाए लेकिन पक्के गड्डे बनवाकर ही टायलेट बनवाए. लेकिन जहाजों में चलने वाले और एसी कमरों में रहने वाले नहीं समझ पाएंगे कि खुले शौचालय से पूरे देश की जमीन प्रदूषित हो रही है. किसान नेता भानु प्रताप अलीगढ़ में ख्वाजा गार्डेन में किसान सभा को संबोधित करने पहुंचे थे.

पढ़ेंः-अलीगढ़: कक्षा 9वीं के छात्र ने अपने ही अपहरण का रचा नाटक, जानिए क्यों...

किसान नेता भानु ने कहा कि एक कोठरी बना दी. इसमें एक सीट बैठा दी और जमीन में खुला गंदा पानी जाने के लिए छोड़ दिया गया. इस गंदे पानी को जमीन में छोड़ना गलत है. इससे जमीन प्रदूषित हो रही है.

किसान नेता ने गोवंश का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि गोशाला को अनुदान देने से गौवंश नहीं बच सकता. क्योंकि आवारा गाय, बैल, बछड़े को कोई भोजन नहीं देता है. केवल दूध देने वाली गाय को भोजन मिलता है. उन्होंने कहा कि गोवंश का गोबर खरीदने और उसका कम्पोस्ट खाद खेती के काम लिया जाए, तो बहुत फायदा होगा. इससे लोगों को रोजगार मिलेगा. गोशाला को मिलने वाले अनुदान से लोग कार खरीद लेते हैं, लेकिन गोवंश को भोजन नहीं देते हैं.

भाकियू के अध्यक्ष भानु प्रताप ने प्रधान मंत्री को प्रेषित पत्र में किसान आयोग का गठन करने की मांग की है. इसमें सभी सदस्य किसान ही होंगे और आयोग ही किसान के फसल के दाम तय करेगा.

Intro:अलीगढ़ : अलीगढ़ में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने स्वच्छता मिशन के तहत बनाये जा रहे शौचालयों पर सवाल उठाये हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि 12 हजार रुपये में जो शौचालय बनाये जा रहे है वो जमीन को प्रदूषित कर रहे हैं. किसान नेता ने एटा में स्थित अपने गांव की जमीन का जिक्र किया. और कहा कि ये शौचालय जमीन को खराब कर रहें है.लेकिन जहाजों में चलने वाले और एसी कमरों में रहने वाले नहीं समझ पायेंगे. खुले शौचालय से पूरे देश की जमीन प्रदूषित हो रही है. किसान नेता भानु प्रताप ने कहा कि सरकार शौचालय के लिये पक्के गड्डे बनवाये.सरकार जो 12 हजार में शौचालय बनवा रही है. वो गलत है.किसान नेता ने कहा कि 82 हजार या 92 हजार में शौचालय बनवाये लेकिन पक्के गड्डे बनवाकर ही टायलेट बनवाये.भानु प्रताप अलीगढ़ में ख्वाजा गार्डेन में किसान सभा के संबोधित करने आये थे.






Body:किसान नेता भानु ने कहा कि एक कोठरी बना दी और इसमें सीट बैठा दी.और जमीन में खुला गंदा पानी जा रहा है.जो कि गलत है. जिससे जमीन प्रदूषित हो रही है. किसान नेता यही शांत नहीं हुए. उन्होंने कहा कि गौशाला को अनुदान देने से गौवंश नहीं बच सकता.क्यों कि ठलुआ गाय, बैल, बछड़े को कोई भोजन नहीं देता है.केवल दूध देने वाली गाय को भोजन मिलता है. उन्होंने कहा कि गौवंश का गोबर खरीदने से और उसके द्वारा कम्पोस्ट खाद खेती के काम लिया जाए तो बहुत फायदा होगा.इससे लोगों को रोजगार मिलेगा.किसान नेता ने कहा कि गौशाला को मिलने वाले अनुदान से लोग कार खरीद लेते है लेकिन गौवंश को भोजन नहीं देते है .


Conclusion:भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष भानु प्रताप ने प्रधान मंत्री को प्रेसित पत्र में किसान आयोग का गठन करने की मांग की है.जिसके सभी सदस्य किसान ही रखे जाएं और आयोग ही किसान के फसल के दाम तय करें.  
  
बाइट - भानु प्रताप सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष ,भारतीय किसान यूनियन

आलोक सिंह, अलीग़ढ़
9837830535
  


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.