ETV Bharat / state

अलीगढ़: अपहरण के बाद व्यापारी के इकलौते बेटे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को अंजाम - अलीगढ़ न्यूज

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में व्यापारी के इकलौते बेटे का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई. आरोपियों ने कारोबारी पिता से 10 लाख रुपये की फिरौती मोबाइल पर मांगी गई थी.

व्यापारी के इकलौते बेटे का अपहरण कर हत्या.
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 11:38 PM IST

अलीगढ़: थाना देहली गेट क्षेत्र के मैलरोज बाईपास इलाके में व्यापारी के इकलौते बेटे का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई. आरोपियों ने कारोबारी पिता से 10 लाख रुपये की फिरौती मोबाइल पर मांगी गई थी. परिवारजनों ने बच्चे की सकुशल वापसी के प्रयास शुरू किए, लेकिन अपहरणकर्ताओं ने बच्चे की हत्या कर दी.

व्यापारी के इकलौते बेटे का अपहरण कर हत्या.
इसे भी पढ़ें:- अलीगढ़: इगलास विधानसभा सीट पर भाजपा और राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी ने किया नामांकनव्यापारी के इकलौते बेटे का अपहरण कर हत्या
  • मैलरोज बाईपास स्थित कामाख्या मंदिर के पास रहने वाले हरीश चंद अग्रवाल का घर में ही हाथ के दस्ताने बनाने का कारोबार है.
  • परिवार में पत्नी संगीता के अलावा एक 13 वर्षीय बेटा युग अग्रवाल और उससे छोटी बेटी वंशिका है.
  • युग मौलवी नगर में परचून की दुकान पर कुछ सामान लेने गया और काफी समय हो गया वापस नहीं आया.
  • इस दौरान एक अंजान नंबर से पिता के मोबाइल पर फोन आया.
  • फोन करने वाले ने युग के अपहरण की बात बताई और उसे छोड़ने के लिए 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी.
  • यह सुनते ही परिजन थाना देहली गेट पुलिस को सूचना दे दी.
  • इसी बीच फिरौती के लिए दूसरी कॉल भी पिता के मोबाइल पर उसी नंबर से आई.
  • सीसीटीवी के फुटेज खंगाले तो उसमें एक बाइक सवार युवक बालक युग को लेकर जाते हुए दिखे.
  • पुलिस ने फिरौती मांगने वाले मोबाइल नंबर और बाइक के आधार पर मोहल्ले के सचिन उर्फ कल्लू नाम के युवक हिरासत में ले लिया.

अलीगढ़: थाना देहली गेट क्षेत्र के मैलरोज बाईपास इलाके में व्यापारी के इकलौते बेटे का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई. आरोपियों ने कारोबारी पिता से 10 लाख रुपये की फिरौती मोबाइल पर मांगी गई थी. परिवारजनों ने बच्चे की सकुशल वापसी के प्रयास शुरू किए, लेकिन अपहरणकर्ताओं ने बच्चे की हत्या कर दी.

व्यापारी के इकलौते बेटे का अपहरण कर हत्या.
इसे भी पढ़ें:- अलीगढ़: इगलास विधानसभा सीट पर भाजपा और राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी ने किया नामांकनव्यापारी के इकलौते बेटे का अपहरण कर हत्या
  • मैलरोज बाईपास स्थित कामाख्या मंदिर के पास रहने वाले हरीश चंद अग्रवाल का घर में ही हाथ के दस्ताने बनाने का कारोबार है.
  • परिवार में पत्नी संगीता के अलावा एक 13 वर्षीय बेटा युग अग्रवाल और उससे छोटी बेटी वंशिका है.
  • युग मौलवी नगर में परचून की दुकान पर कुछ सामान लेने गया और काफी समय हो गया वापस नहीं आया.
  • इस दौरान एक अंजान नंबर से पिता के मोबाइल पर फोन आया.
  • फोन करने वाले ने युग के अपहरण की बात बताई और उसे छोड़ने के लिए 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी.
  • यह सुनते ही परिजन थाना देहली गेट पुलिस को सूचना दे दी.
  • इसी बीच फिरौती के लिए दूसरी कॉल भी पिता के मोबाइल पर उसी नंबर से आई.
  • सीसीटीवी के फुटेज खंगाले तो उसमें एक बाइक सवार युवक बालक युग को लेकर जाते हुए दिखे.
  • पुलिस ने फिरौती मांगने वाले मोबाइल नंबर और बाइक के आधार पर मोहल्ले के सचिन उर्फ कल्लू नाम के युवक हिरासत में ले लिया.
Intro:अलीगढ़ : अलीगढ़ में थाना देहली गेट थाना क्षेत्र के मेलरोज बाईपास इलाके से मंगलवार को व्यापारी के इकलौते बेटे का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई. आरोपियों द्वारा कारोबारी पिता से दस लाख रुपये की फिरौती मोबाइल पर मांगी गई थी. हालांकि फिरौती की खबर मिलते ही परिवारजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई और बच्चे की सकुशल वापसी के प्रयास शुरू किया था लेकिन अपहरणकर्ताओं ने बच्चे की हत्या कर दी.


Body:हांलाकि सूचना पा कर पुलिस भी बच्चे की खोज में जुट गई थी. इसी दौरान एक सीसीटीवी में बच्चे को बाइक पर ले जाते एक युवक कैद पाया गया. जिसकी मदद से देर रात पुलिस ने अपहरण में शामिल दो पड़ोसी आरोपियों को दबोच लिया और उनकी निशानदेही से महरावल इलाके से रेलवे ट्रैक के सहारे से प्लास्टिक के बोरे में बंद बच्चे की लाश बरामद कर ली गई. मैलरोज बाईपास स्थित कामाख्या मंदिर के पास रहने वाले हरीश चंद अग्रवाल का घर में ही हाथ के दस्ताने बनाने का कारोबार है. परिवार में पत्नी संगीता के अलावा एक 13 वर्षीय बेटा युग अग्रवाल और उससे छोटी बेटी वंशिका है. दोनों बच्चे खैर रोड के कृष्ण वल्र्ड इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते थे. जिनमें युग सातवीं का छात्र था. कल स्कूल में अभिभावक मीटिंग थी. दस बजे के बाद हरीश और उनकी पत्नी बच्चों के साथ स्कूल जाने की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच युग मौलवी नगर में परचून की दुकान पर कुछ सामान लेने गया था. इसके बाद से वह घर नहीं लौटा. चूंकि स्कूल जाने को देरी हो रही थी. इसलिए बच्चे की तलाश शुरू कर दी गई. लेकिन युग का कहीं कोई सुराग नहीं लगा. Conclusion:इस दौरान एक अंजान नंबर से पिता के मोबाइल पर फोन आया. फोन करने वाले ने युग के अपहरण की बात बताई और उसे छोडऩे की एवज में 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी. यह सुनते ही परिजन थाना देहली गेट पुलिस को सूचना दे दी. इस खबर पर देहली गेट पुलिस हरकत में आ गई .अभी पुलिस खोजबीन कर रही थी और घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही थी. इसी बीच फिरौती के लिए दूसरी कॉल भी पिता के मोबाइल पर उसी नंबर से आई. वहीं पुलिस ने किशन वाटिका चौराहे पर एक फैक्ट्री के बाहर लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले तो उसमें एक डिस्कवर बाइक सवार युवक बालक युग को लेकर जाते हुए कैद पाया गया. हालांकि उस युवक को कोई पहचान नहीं पा रहा था. मगर उस बाइक की पहचान जरूर हो गई थी. देर शाम पुलिस ने फिरौती मांगने वाले मोबाइल नंबर और बाइक के आधार पर मोहल्ले के सचिन उर्फ कल्लू नाम के युवक हिरासत में ले लिया. पूछताछ में बच्चे की अपहरण के बाद ही हत्या किया जाना और शव को महरावल के पास फेंका जाना बताया, जिसके आधार पर पुलिस ने शव बरामद कर लिया. देहली गेट थाने के इंस्पेक्टर इंद्रेश सिंह ने बताया कि पड़ोस के ही दो युवक बच्चे के अपहरण और हत्या में शामिल थे. बताया जा रहा है कि व्यापारिक प्रतिस्पर्धा में आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया .

बाइट - राम कुमार , परिजन
बाइट - गगन , चचेरा भाई

आलोक सिंह, अलीगढ़
9837830535

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.