अलीगढ़: गाजियाबाद से स्थानांतरित होकर जिले में आए नवागत एसएसपी कलानिधि नैथानी ने शनिवार दोपहर को सिविल लाइन इलाके में स्थित अपने कार्यालय पर पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया. नवागत एसएसपी के आगमन को लेकर जिले की पुलिस शुक्रवार से ही काफी सतर्क और एक्शन में नजर आ रही थी. शनिवार को भी पुलिस महकमे के लोग इसी प्रयास में लगे रहे कि साहब के आगमन से पूर्व कुछ भी ऐसा घटित न हो जिससे उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़े.
गिनाई प्राथमिकताएं
अपने आगमन के कुछ देर बाद ही नवागत एसएसपी कलानिधि नैथानी ने प्रेस वार्ता कर अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि होली का पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराना है. साथ ही पंचायत चुनाव, जो अगले महीने यहां पर संपन्न होंगे, उनके लिए पूरी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम करना है, ताकि लोग पूरी तरह निर्भीक होकर वोट डाल सकें. इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा.
शराब तस्करों के खिलाफ चलाया जाएगा अभियान
नवागत एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि शराब तस्करों के विरुद्ध भी अभियान चलाया जाएगा. जिस वाहन में शराब तस्करी की जाएगी, उसके स्वामियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. यह सभी कार्य प्रचलन में लाए जाएंगे. साथ ही सूचना इकाई को भी बता दिया गया है कि कहीं पर भी अवैध शराब का इस्तेमाल होता है तो शीघ्र ही सूचित करें. इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर भी चुनाव से पहले हम लोग जारी करेंगे. इस नंबर पर कहीं भी अवैध शराब बिक रही हो या बन रही हो तो उसके बारे में सूचना दी जा सकेगी.
इसे भी पढ़े - दारोगा हत्याकांड : मुठभेड़ में हत्यारोपी घायल, अस्पताल में भर्ती