अलीगढ़: जनपद में निजी चैनल के पत्रकार को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. गोली लगने से पत्रकार घायल हो गया. उसे जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहीं, एसएसपी कलानिधि नैथानी घायल पत्रकार को देखने अस्पताल पहुंचे. यह घटना थाना गांधी पार्क क्षेत्र के धनीपुर मंडी की है.
पत्रकार मुकेश गुप्ता गुरुवार रात को अपने दो अन्य साथियों के साथ थाना गांधी पार्क क्षेत्र की धनीपुर मंडी में स्थित दुकान के बाहर बैठे थे. रात करीब 11 बजे बाइक पर सवार एक युवक आया. वह युवक मुकेश से बातचीत करने लगा और उसी बीच दोनों में कहा सुनी होगी. तभी गुस्से में आकर युवक ने मुकेश को गोली मार दी.
मथुरा: संदिग्ध परिस्थितियों में 24 वर्षीय युवक की मौत, परिजनों ने जताई ये आशंका
पेट में गोली लगने से मुकेश गुप्ता वहीं गिर गए. बुरी तरह जख्मी पत्रकार को गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. हमलावर मौके से फरार हो गया. इस मामले में थाना गांधी पार्क प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि आरोपी अभी फरार है उसकी तलाश की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप