ETV Bharat / state

गाजियाबाद धर्मांतरण रैकेट के मास्टरमाइंड अब्दुल्ला का AMU में हुआ था धर्मांतरण, बीजेपी प्रवक्ता ने जांच की मांग की

अलीगढ़ में AMU के पूर्व-छात्र और भाजपा पूर्व जिला प्रवक्ता डॉ. निश्चित ने एसएसपी से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अंदर जमाती गतिविधियों की जांच करने की मांग की है.

Etv Bharat
बीजेपी प्रवक्ता डॉ. निश्चित
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 3:46 PM IST

बीजेपी प्रवक्ता डॉ. निश्चित एसएसपी को लिखा पत्र

अलीगढ: गाजियाबाद में चल रहे है धर्मांतरण रैकेट में पकड़े गए मुख्य आरोपी अब्दुल्ला का नाम उजागर हुआ था. आरोपी के पकड़े जाने के बाद सोमवार को अलीगढ़ में भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता और एएमयू के पूर्व छात्र डॉ. निश्चित शर्मा ने एसएसपी को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में बताया है कि सौरभ से अब्दुल्ला बना धर्मांतरण के मास्टरमाइंड ने एएमयू से बीडीएस किया है. अलीगढ़ मुस्लिम विद्यालय के परिसर के अंदर हादी हसन हॉस्टल में रहते हुए सौरभ धर्मांतरण की प्रक्रिया से गुजरा और अब्दुल्ला बन गया.

बाता दें कि बीते 8 जुलाई को गाजियाबाद पुलिस ने धर्मांतरण के मास्टरमाइंड अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया था. अब्दुल्ला अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से बीडीएस का छात्र रहा है. बताया जाता है कि एक दशक पूर्व AMU परिसर के अंदर हादी हसन हॉस्टल में रहते हुए ही सौरभ धर्मांतरण की प्रक्रिया से गुजरकर अब्दुल्लाह बन गया. इसी को लेकर एएमयू के पूर्व-छात्र और भाजपा पूर्व जिला प्रवक्ता डॉ. निश्चित ने एसएसपी से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अंदर जमाती गतिविधियों की जांच करने की मांग की है.

इसे भी पढ़े-लव जिहाद की घिनौनी कहानी, जानिए युवती की जुबानी

शिकायत लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे डॉ. निश्चित का कहना है कि 8 जुलाई को गाजियाबाद में एक धर्मांतरण रैकेट का पर्दाफाश हुआ था. उस धर्मांतरण रैकेट में से जो तीन आरोपी हैं, उनमें से जब एक की जांच हुई तो यह तथ्य निकलकर आया कि वह अब्दुल्ला है. अब्दुल्ला 10 साल पहले अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बीडीएस का छात्र था. तब उसका नाम सौरभ था. उसका धर्मांतरण अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के हादी हसन हॉस्टल में रहते हुए हुआ था.

डॉ. निश्चित का कहना है कि इससे स्पष्ट है कि एएमयू में जमात की गतिविधियां सुचारू रूप से चलती है. राष्ट्रीय ही नहीं, अंतर्राष्ट्रीय स्तर की जमातो का यहां आवागमन होता है. विभिन्न देशों से जमातें यहां आती है और विभिन्न देशों तक यहां से जमातें जाती है. इनका मुख्य उद्देश्य हिंदू छात्रों को टारगेट करना होता है. इनका काम सौरभ जैसे छात्रों की नब्ज पकड़ कर धर्मांतरण करना होता है. धर्मांतरण करने के बाद वह एक हिंदू के साथ क्या करते हैं यह आप सबके सामने है.

डॉ. निश्चित का कहना है कि सौरभ आज धर्मांतरण रैकेट का मास्टरमाइंड बन गया है. सौरभ को अब्दुल्ला बने भले ही 10 साल बीत चुके है. लेकिन, जमाती गतिविधियां आज भी सुचारू रूप से चल रही हैं. कहीं न कहीं ऐसे सौरभ दोबारा ढूंढे जा रहे हैं. अलीगढ़ पुलिस से निवेदन है कि जो जमात की गतिविधियां है उन पर एक जांच समिति गठित की जाए. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा है कि जांच एजेंसियां है इस पर नजर रख रही हैं.

यह भी पढ़े-आत्मसमर्पण की तख्ती टांगे थाने पहुंचा अपराधी, बोला- 'साहब गोली न मारना मुझे जेल भेज दो'

बीजेपी प्रवक्ता डॉ. निश्चित एसएसपी को लिखा पत्र

अलीगढ: गाजियाबाद में चल रहे है धर्मांतरण रैकेट में पकड़े गए मुख्य आरोपी अब्दुल्ला का नाम उजागर हुआ था. आरोपी के पकड़े जाने के बाद सोमवार को अलीगढ़ में भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता और एएमयू के पूर्व छात्र डॉ. निश्चित शर्मा ने एसएसपी को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में बताया है कि सौरभ से अब्दुल्ला बना धर्मांतरण के मास्टरमाइंड ने एएमयू से बीडीएस किया है. अलीगढ़ मुस्लिम विद्यालय के परिसर के अंदर हादी हसन हॉस्टल में रहते हुए सौरभ धर्मांतरण की प्रक्रिया से गुजरा और अब्दुल्ला बन गया.

बाता दें कि बीते 8 जुलाई को गाजियाबाद पुलिस ने धर्मांतरण के मास्टरमाइंड अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया था. अब्दुल्ला अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से बीडीएस का छात्र रहा है. बताया जाता है कि एक दशक पूर्व AMU परिसर के अंदर हादी हसन हॉस्टल में रहते हुए ही सौरभ धर्मांतरण की प्रक्रिया से गुजरकर अब्दुल्लाह बन गया. इसी को लेकर एएमयू के पूर्व-छात्र और भाजपा पूर्व जिला प्रवक्ता डॉ. निश्चित ने एसएसपी से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अंदर जमाती गतिविधियों की जांच करने की मांग की है.

इसे भी पढ़े-लव जिहाद की घिनौनी कहानी, जानिए युवती की जुबानी

शिकायत लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे डॉ. निश्चित का कहना है कि 8 जुलाई को गाजियाबाद में एक धर्मांतरण रैकेट का पर्दाफाश हुआ था. उस धर्मांतरण रैकेट में से जो तीन आरोपी हैं, उनमें से जब एक की जांच हुई तो यह तथ्य निकलकर आया कि वह अब्दुल्ला है. अब्दुल्ला 10 साल पहले अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बीडीएस का छात्र था. तब उसका नाम सौरभ था. उसका धर्मांतरण अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के हादी हसन हॉस्टल में रहते हुए हुआ था.

डॉ. निश्चित का कहना है कि इससे स्पष्ट है कि एएमयू में जमात की गतिविधियां सुचारू रूप से चलती है. राष्ट्रीय ही नहीं, अंतर्राष्ट्रीय स्तर की जमातो का यहां आवागमन होता है. विभिन्न देशों से जमातें यहां आती है और विभिन्न देशों तक यहां से जमातें जाती है. इनका मुख्य उद्देश्य हिंदू छात्रों को टारगेट करना होता है. इनका काम सौरभ जैसे छात्रों की नब्ज पकड़ कर धर्मांतरण करना होता है. धर्मांतरण करने के बाद वह एक हिंदू के साथ क्या करते हैं यह आप सबके सामने है.

डॉ. निश्चित का कहना है कि सौरभ आज धर्मांतरण रैकेट का मास्टरमाइंड बन गया है. सौरभ को अब्दुल्ला बने भले ही 10 साल बीत चुके है. लेकिन, जमाती गतिविधियां आज भी सुचारू रूप से चल रही हैं. कहीं न कहीं ऐसे सौरभ दोबारा ढूंढे जा रहे हैं. अलीगढ़ पुलिस से निवेदन है कि जो जमात की गतिविधियां है उन पर एक जांच समिति गठित की जाए. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा है कि जांच एजेंसियां है इस पर नजर रख रही हैं.

यह भी पढ़े-आत्मसमर्पण की तख्ती टांगे थाने पहुंचा अपराधी, बोला- 'साहब गोली न मारना मुझे जेल भेज दो'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.