अलीगढ़: खैर थाना क्षेत्र के बझेड़ा गांव में पांच दिन पूर्व गायब हुए आईटीआई छात्र का शव बरामद हुआ है. घटना के दूसरे ही दिन अपहरणकर्ताओं ने मृतक की बहन के मोबाइल पर मैसेज कर 20 लाख रुपये की मांग की थी. पुलिस ने बताया कि छात्र की हत्या में उसका एक रिश्तेदार भी शामिल है. वहीं घटना के मुख्य आरोपी रिंकू की बात मृतक की बहन से होती थी, जो मृतक को भी पता थी. पुलिस ने मुख्य आरोपी रिंकू समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपियों की निशानदेही पर मृतक छात्र सुरेंद्रपाल का शव शुक्रवार को मथुरा के नौझील इलाके से बरामद किया गया.
यह भी पढ़ें: अलीगढ़ जिला कारागार में 395 बंदियों को लगी कोरोना वैक्सीन
आरोपियों ने की पैसों की मांग
दरअसल, खैर थाना क्षेत्र के बझेड़ा गांव निवासी उदयवीर सिंह का पुत्र सुरेंद्रपाल अलीगढ़ जिले से आईटीआई कर रहा था. बीते सोमवार को वह खेत पर जानवरों की रखवाली करने के लिए निकला था, जिसके बाद उसका पता नहीं चला. मंगलवार को सुरेंद्र के मोबाइल से बहन के मोबाइल फोन पर मैसेज भेजा गया, जिसमें 20 लाख की फिरौती मांगी गई. इसके बाद अपहृत छात्र सुरेंद्रपाल के चाचा सौदान सिंह ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाना खैर में मुकदमा पंजीकृत कराया था.
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया कि थाना खैर में 23 मार्च को अपहरण कर फिरौती के संबंध में एक मुकदमा पंजीकृत किया गया था. इसमें सुरेंद्रपाल के अपहरण की तहरीर दी गई थी. इसके संबंध में 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी. मृतक का रिश्तेदार ही घटना का मास्टरमाइंड था. इसने प्लान बनाकर पैसे के लिए पहले उसका अपहरण कराया, बाद में उसकी हत्या कर दी.
इसमें इसके साथ तीन और अभियुक्त शामिल हैं. रिंकू, रतन सिंह और राहुल. इन सभी का घटना में रोल रहा है. आरोपियों ने जिस दिन सुरेंद्रपाल का अपहरण किया था, उसी के कुछ घंटों बाद उसकी हत्या कर दी और फिरौती की मांग अगले दिन की. हत्या की मुख्य वजह पैसों को माना जा रहा है. हलांकि इनमें से जो एक मुख्य आरोपी है रिंकू, उसकी मृतक की बहन से बातचीत होती थी. इस बात का मृतक को भी पता चल गया था. इस बात से वह खुश नहीं था.