अलीगढ़ः शहर के प्रमुख मीट कारोबारी हाजी जहीर के घर, फैक्ट्री सहित विभिन्न स्थानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी रही. ऐसे में अब आईटी टीम द्वारा बड़े खुलासे की संभावना जताई जा रही है. सूत्रों की माने तो हाजी जहीर के घर पर आयकर विभाग की टीम को भारी मात्रा में नकदी व आभूषण मिले हैं, जिसको लेकर आईटी टीम की कार्रवाई तीसरे दिन भी चली.
दरअसल, बीते मंगलवार कि सुबह 7:00 बजे आयकर विभाग की कई टीमों ने अलीगढ़ के प्रमुख मीट कारोबारी हाजी जहीर के आवास उनकी फैक्ट्री सहित कुल 6 स्थानों पर एक साथ रेड की थी. वहीं, रेड करने वाली इस टीम में आयकर विभाग के करीब 100 अधिकारी व तीन दर्जन से अधिक सीआईएसएफ के जवान मौजूद हैं. मंगलवार सुबह 7:00 बजे से लेकर आयकर विभाग के अधिकारी हाजी जहीर के अलग- अलग स्थानों पर अब तक कार्रवाई कर रहे हैं.वही इस कार्रवाई को आज तीसरा दिन है और पिछले 3 दिन से आयकर विभाग की टीम ने हाजी जहीर उनके परिवार और उनसे जुड़े सभी लोगों को साथ में बिठा रखा है. घर फैक्ट्री व अन्य स्थानों पर किसी भी व्यक्ति की आवाजाही पर रोक है. सूत्रों की मानें तो हाजी जहीर के घर से आयकर विभाग की टीम को भारी मात्रा में नकदी व आभूषण मिले हैं.
जानकारी के मुताबिक अब से 15 वर्ष पूर्व हाजी जहीर मीट फैक्ट्रियों में पशु बेचने का कार्य करते थे. वहीं, इस डेढ़ दशक में मीट कारोबारी हाजी जहीर की अलीगढ़ सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों व बाहरी राज्यों सहित उनकी कई बेनामी संपत्तियां बताई जातीं है. सूत्रों की माने तो हाजी जहीर द्वारा दुबई में एक बड़ी संपत्ति क्रय की गई है. इसकी जानकारी आयकर विभाग को हुई थी. इसी के चलते आयकर विभाग की टीम ने यहां छापे की कार्रवाई की है.
वहीं, इस घटनाक्रम की जानकारी देते हुए स्थानीय हिमांशु ने बताया कि मंगलवार सुबह 7:00 बजे कुछ गाड़ियां बाहर से आईं थीं. इनमें आयकर विभाग के अधिकारी थे. उनके यहां आईटी का छापा पड़ा है. परसों से आयकर विभाग के अधिकारी अपनी कार्रवाई कर रहे हैं और हाजी जहीर के घर और फैक्ट्री में न तो कोई बाहर आया है न कोई बाहरी व्यक्ति अंदर जा पा रहा है. टीम के साथ सीआईएसएफ के जवान भी मौजूद है. उन्होंने कहा कि आज तीसरा दिन है और सभी अधिकारी हाजी जहीर के आवास में अंदर हैं और अभी कार्रवाई चल रही है, उन्होंने कहा कि हाजी जहीर के एक बड़े मीट कारोबारी हैं और वह विदेश में मीट सप्लाई करते हैं. सुनने में आ रहा है कि उन्होंने दुबई में संपत्ति खरीदी है.
ये भी पढ़ेंः उमेश पाल हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, अतीक अहमद के साढ़ू की 300 बीघे जमीन पर चला बुलडोजर