ETV Bharat / state

एएमयू के छात्रों ने फिलिस्तीन के समर्थन में किया प्रदर्शन, सांसद सतीश गौतम बोले- होगी कठोर कार्रवाई - अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन (AMU Palestine Support Protest) किया था. इसके विरोध में आवाजें उठने लगीं हैं. मामले पर भाजपा सांसद सतीश गौतम ने बड़ा बयान दिया है.

अलीगढ़
अलीगढ़
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 9, 2023, 3:43 PM IST

Updated : Oct 9, 2023, 4:27 PM IST

सांसद ने मामले में कार्रवाई कराने की बात कही.

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में रविवार की शाम को छात्रों द्वारा फिलिस्तीन के समर्थन में मार्च निकाला गया. इस दौरान छात्रों ने धार्मिक नारे भी लगाए. मामले पर अलीगढ़ के बीजेपी सांसद सतीश गौतम का बयान सामने आया है. उन्होंने प्रदर्शन करने वाले छात्रों की पहचान कराकर उन पर सख्त कार्रवाई कराने की बात कही. मुकदमा दर्ज कराने पर भी जोर दिया.

भाजपा सांसद बोले- ऐसा कृत्य दुर्भाग्यपूर्ण : सोमवार को मीडिया से बातचीत में भाजपा सांसद सतीश गौतम ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, जिस तरह से मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों के द्वारा प्रदर्शन किया गया, यहां के वर्तमान वीसी, रजिस्ट्रार कार्रवाई करेंगे. उन्हें सस्पेंड किया जाएगा, एफआईआर दर्ज होगी और हमारे अलीगढ़ के एसएसपी भी संज्ञान लेंगे. छात्रों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. सांसद ने कहा कि इस बारे में वह शिक्षा मंत्री, वीसी और रजिस्ट्रार तीनों से बात करके कठोर से कठोर कार्रवाई कराएंगे.

विश्वविद्यालय का नाम खराब कर रहे ऐसे छात्र : भाजपा सांसद ने कहा कि ऐसे प्रदर्शन करने वाले छात्र एएमयू का नाम खराब कर रहे हैं. मन्नान वानी आतंकवादी घोषित हुआ और सेना ने उसे मार गिराया. इस मामले में भी कठोर कार्रवाई होगी. यह खराब मानसिकता का प्रदर्शन है. एक तरह से आतंकवादी गतिविधियों से लिप्त एक अड्डा बन गई है यूनिवर्सिटी. उस पर जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक काम नहीं चलेगा. मैं इस मामले में कठोर कार्रवाई कराऊंगा. यूनिवर्सिटी का नाम खराब नहीं होने दूंगा.

यह भी पढ़ें : फिलिस्तीन के समर्थन में AMU छात्रों ने कैंपस में की नारेबाजी, बजरंग दल ने जलाया हमास का पुतला

AMU Campus में फायरिंग का मुख्य आरोपी अकरम टिप्पा गिरफ्तार, 15 के खिलाफ मुकदमा दर्ज


सांसद ने मामले में कार्रवाई कराने की बात कही.

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में रविवार की शाम को छात्रों द्वारा फिलिस्तीन के समर्थन में मार्च निकाला गया. इस दौरान छात्रों ने धार्मिक नारे भी लगाए. मामले पर अलीगढ़ के बीजेपी सांसद सतीश गौतम का बयान सामने आया है. उन्होंने प्रदर्शन करने वाले छात्रों की पहचान कराकर उन पर सख्त कार्रवाई कराने की बात कही. मुकदमा दर्ज कराने पर भी जोर दिया.

भाजपा सांसद बोले- ऐसा कृत्य दुर्भाग्यपूर्ण : सोमवार को मीडिया से बातचीत में भाजपा सांसद सतीश गौतम ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, जिस तरह से मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों के द्वारा प्रदर्शन किया गया, यहां के वर्तमान वीसी, रजिस्ट्रार कार्रवाई करेंगे. उन्हें सस्पेंड किया जाएगा, एफआईआर दर्ज होगी और हमारे अलीगढ़ के एसएसपी भी संज्ञान लेंगे. छात्रों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. सांसद ने कहा कि इस बारे में वह शिक्षा मंत्री, वीसी और रजिस्ट्रार तीनों से बात करके कठोर से कठोर कार्रवाई कराएंगे.

विश्वविद्यालय का नाम खराब कर रहे ऐसे छात्र : भाजपा सांसद ने कहा कि ऐसे प्रदर्शन करने वाले छात्र एएमयू का नाम खराब कर रहे हैं. मन्नान वानी आतंकवादी घोषित हुआ और सेना ने उसे मार गिराया. इस मामले में भी कठोर कार्रवाई होगी. यह खराब मानसिकता का प्रदर्शन है. एक तरह से आतंकवादी गतिविधियों से लिप्त एक अड्डा बन गई है यूनिवर्सिटी. उस पर जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक काम नहीं चलेगा. मैं इस मामले में कठोर कार्रवाई कराऊंगा. यूनिवर्सिटी का नाम खराब नहीं होने दूंगा.

यह भी पढ़ें : फिलिस्तीन के समर्थन में AMU छात्रों ने कैंपस में की नारेबाजी, बजरंग दल ने जलाया हमास का पुतला

AMU Campus में फायरिंग का मुख्य आरोपी अकरम टिप्पा गिरफ्तार, 15 के खिलाफ मुकदमा दर्ज


Last Updated : Oct 9, 2023, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.