अलीगढ़: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर रविवार शाम पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई भिड़ंत के बाद शहर में तनावपूर्ण शांति है. सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में ज्यादातर बाजार बंद रहे. बवाल के बाद से ही जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं 24 तारीख तक के लिए बंद कर दी है. पुलिस ने 40 नामजद सहित 350 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दरअसल, देहली गेट थाना क्षेत्र के शाहजमाल में 26 दिनों से लगातार सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा था. यहां रविवार को दिल्ली के जाफराबाद में हुई घटना के बाद अलीगढ़ में महिला उग्र हो गई और पुलिस पर जमकर पथराव किया गया. इस दौरान पुलिस ने काफी महिलाओं को समझाने का प्रयास भी किया था. इसके बावजूद प्रदर्शनकारी महिला और पुरुष, पुलिस पर लगातार पथराव करते रहे. इस दौरान एक सब-इंस्पेक्टर सहित लगभग 10 लोग घायल हो गए. इसमें दो लोगों को गोली भी लगी थी.
पुलिस ने घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है. इस दौरान पुलिस को हल्का बल भी प्रयोग करना पड़ा था. सोमवार को शहर में तनावपूर्ण शांति है. सुरक्षा की मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स के जवान तैनात किये गये हैं. अलीगढ़ पुलिस ने लगभग 400 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. बवाल करने वाले 40 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज किया गया है.
अब स्थिति नियंत्रण में है. पर्याप्त पुलिस बल आवश्यक स्थलों पर तैनात किये गये हैं. रेड स्कीम लागू की गई है. सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट पेट्रोलिंग कर रहे हैं. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और शांति है. जिन उपद्रवी लोगों के खिलाफ तहरीर आ रही है, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो रहा है.
राकेश मालपाणी, एडीएम सिटी
इसे भी पढ़ें-अलीगढ़ में CAA पर बवाल के बाद AMU के छात्रों ने किया प्रदर्शन