अलीगढ़ : जिले में पिछले 4 दिनों से इंटरनेट सेवा बंद है. जिसके चलते छात्रों और व्यापारियों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है. इस मामले में भारतीय समाज सेवक संगठन के लोगों ने जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है और इंटरनेट सेवा को जल्द चालू करने की मांग की है.
जिले के थाना कोतवाली के ऊपरकोट में सीएए, एनआरसी के विरोध को लेकर उपद्रव हुआ था. इसके बाद से लगातार तनावपूर्ण शांति बनी हुई है. फेक न्यूज़ और अफवाहों को फैलने से बचने के लिए पिछले 4 दिनों से इंटरनेट सेवा को बंद किया गया है. अलीगढ को संवेदनशील शहर माना जाता है और एहतियात के तौर पर इंटरनेट को बंद किया गया है.
इसे भी पढ़ें: शहर में तनावपूर्ण शांति, सुरक्षा के मद्देनजर आज रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद
समाज सेवी चौधरी इफरहीम हुसैन ने बताया कि, नेट के बंद होने से विद्यार्थियों को समस्या आ रही है, क्योंकि इस समय छात्रों के पेपर चल रहे हैं.वहीं उन्होंने कहा कि इंटरनेट बंद होने से व्यापारियों का नुकसान हो रहा है.