अलीगढ़: जिले में कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. वहीं 50 दिन से नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शाह जमाल में धरना दे रहीं महिलाओं को हटाने का निर्देश दिया है.
जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश शासन ने धरना प्रदर्शन पर रोक लगा दी है. उन्होंने बताया कि धरना दे रहीं महिलाओं को समझाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन बातचीत से बात नहीं बनेगी तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
कलेक्ट्रेट में जिले के संभ्रात लोगों की बैठक के दौरान जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित किए गए हैं. लोगों को समूहों में इकठ्ठा नहीं होने के लिए समझाया जा रहा है. वहीं 50 दिन से सीएए के खिलाफ महिलाएं विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. कोरोना वायरस का धरना दे रही महिलाओं को कोई खौफ नहीं है. जिलाधिकारी ने इन्हें हटाने के लिए शहर मुफ्ती को समझाने के लिए भेजा है.
कोरोना वायरस के भयावहता को लेकर जिला प्रशासन संजीदा है. शासन ने धरना प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया है. सार्वजनिक स्तर पर भीड़ एकत्रित नहीं होने दी जाएगी. सीएए के खिलाफ शाह जमाल में चल रहे विरोध प्रदर्शन को हटाया जाएगा. इसमें शहर मुफ्ती की मदद ली जा रही है.
-चंद्र भूषण सिंह, जिलाधिकारी