अलीगढ़: जिले में सोमवार देर शाम व्यापारी संदीप गुप्ता की सरेराह अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद बदमाश फरार हो गये. घायल संदीप गुप्ता को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना थाना क्वार्सी क्षेत्र में रामघाट रोड स्थित गांधी आई अस्पताल के सामने हुई. संदीप गुप्ता एटा के अलीगंज इलाके के रहने वाले हैं. साड़ी संसार के नाम से प्रतिष्ठान है. तो वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट के इलाके में मुख्य कारोबारी भी हैं. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. घटना के वक्त उनके साथ दो गनर भी मौजूद थे.
इसे भी पढे़ंः सर्राफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या, 5 महीने पहले भी हुआ था हमला
देर शाम रामघाट रोड गोली कांड से थर्रा गया. सरेराह संदीप गुप्ता की गोली मार कर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि संदीप गुप्ता अपनी गाड़ी से रामघाट रोड से निकल रहे थे. इसी दौरान फिल्मी अंदाज में कार सवार बदमाशों ने घेर लिया और गोलियां बरसानी शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि इस दौरान संदीप गुप्ता को चार गोलियां लग गई. वह मौके पर ही लहूलुहान हो गये. अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया.
बताया जा रहा है कि संदीप के साथ गनर भी मौजूद थे. इसमें एक सरकारी और निजी गनर बताया जा रहा है. हत्या की वजह सामने नहीं आई है. संदीप गुप्ता चार भाई हैं. घटना की जानकारी होते ही परिजन मौके पर पहुंच गये हैं. अलीगढ़ पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे बदमाशों की तलाश कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप