अलीगढ़: जनपद के एक सरकारी कॉलेज में प्रिंसिपल ने छात्रों के हाथ से कलावा कटवाने के साथ और माथे पर लगा तिलक भी मिलटवा दिया था. इस पर अखिल भारतीय हिंदू सेना ने प्रदर्शन कर प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. मामला तूल पकड़ने पर प्रधानाचार्य और पीटीआई टीचर के खिलाफ शुक्रवार को टप्पल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
की है.
जानकारी के मुताबिक, थाना टप्पल क्षेत्र के जमुना खंड इंटर कॉलेज में एक अगस्त को छात्रों द्वारा लाई गई शाकाहारी बिरयानी को लेकर विद्यार्थियों को पीटने का आरोप गया था. जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ गया. कॉलेज के प्रिंसिपल पर छात्रों के कलावा काटने और माथे से तिलक हटाने का भी आरोप लगा है. छात्रों के परिजनों ने इस मामले में थाने में तहरीर दी है. हालांकि, इस घटना को लेकर समझौते की कोशिश कराई जा रही थी. लेकिन बात नहीं बनी. वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बजरंग दल और हिन्दू सेना संगठन शुक्रवार को कॉलेज परिसर पहुंच गए और प्रिंसिपल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया.
हिंदूवादी नेता पंकज पंडित ने बताया कि प्रधानाचार्य हिंदू छात्रों से कलवा कटवाने और माथे पर टीका मिटवाते हैं. छात्रों के साथ मारपीट की जाती है और भविष्य बर्बाद करने की धमकी दी जाती है. पंकज ने कहा कि जैसे कि स्कूल में मुगलिया शासन चल रहा हो. हिन्दू संगठनों ने मुकदमा दर्ज करने और प्रिंसिपल को पद से हटाने की मांग भी DIOS से की थी.
वहीं, बच्चों के परिजनों की तरफ से दी गई तहरीर में कहा गया है कि उनकी बेटी 11वीं क्लास में और बेटा दसवीं क्लास में पढ़ता है. दोनों बच्चे भगवान शंकर के उपासक है. दोनों ही अपने माथे पर तिलक और हाथ में कलावा बांधते है. बच्चों के कलावा और तिलक लगाने से रोका गया. इसके लिए कॉलेज के प्रिंसिपल रामेश्वर दयाल ने पीटी टीचर के साथ क्लास में जाकर छात्र जीतू और शिवपाल के साथ मारपीट की. इसके बाद बच्चों के हाथ में से कलावा उतरवा दिया और तिलक भी मिटवा दिया.
वहीं, बच्चों की मां रितु शर्मा का आरोप है कि उनकी बेटी को एक घंटे तक प्रिंसिपल ने अपने ऑफिस में बैठाए रखा और नाम काटने की धमकी दी. इस मामले में थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया की घटना को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मुकदमा आईपीसी की धारा 323, 505(2) और 506 में दर्ज किया गया है. फिलहाल, मामली की पूरी जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: पत्नी से बात करने के शक में दोस्त को बंधक बनाकर पीटा, प्राइवेट पार्ट पर किया हमला