ETV Bharat / state

AMU के हॉस्टल में मिला तमंचा और कारतूस, उठे सवाल - अलीगढ़ की ताजी खबर

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के हॉस्टल में अवैध तमंचा और कारतूस मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 7:44 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के आरएम हॉस्टल में प्रॉक्टोरियल टीम के छापे में अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुआ. इसके बाद एएमयू में कट्टा कल्चर की बात फिर सामने आई है. बताया जा रहा है कि अवैध रूप से छात्र रह रहा था. टीम के पहुंचने से पहले ही वह भाग गया लेकिन हॉस्टल के कमरे की तलाशी में बैग से तमंचा, तीन कारतूस व 6 खोखे मिले है.

पुलिस ने दी यह जानकारी.

एएमयू के आरएम हॉल के प्रोवोस्ट ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र में अभियोग पंजीकृत कराते हुए कार्यवाही की मांग की. उनके मुताबिक मूल रूप से बिहार का अब्दुल हक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बीए का छात्र है. उसे एसएस हॉस्टल में कमरा आवंटित है लेकिन छात्र अवैध रूप से आ रहे हैं. हॉस्टल के वार्डन कक्ष में रह रहा था. इसकी शिकायत प्रॉक्टोरियल टीम को मिली. प्रॉक्टोरियल टीम ने बीती रात को अचानक छापामार कार्रवाई की. छात्र अब्दुल हक पहले ही भाग गया वह नहीं मिला. वार्डेन कक्ष में टीम को तलाशी में छात्र का बैग मिला. इसमें तमंचा, कारतूस मिले. इसकी सूचना पुलिस को दी गई है.


इस मामले में AMU प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम ने बताया कि आरएम हॉस्टल में कुछ लोग अवैध तरीके से रह रहे है. देर रात हॉस्टल के प्रवोस्ट ने प्रॉक्टर की टीम को बुलाकर सी ब्लॉक के कमरों में रेड किया. उस समय वहां कोई नहीं मिला लेकिन सर्च के दौरान आपत्तिजनक सामान मिला है. इसमें देसी कट्टा और कारतूस शामिल है.कुछ पेपर, आइडेंटिटी कार्ड, दो मोबाइल फोन मिले है जिसे जब्त करने के बाद पुलिस को सौंप दिया गया.प्रॉक्टर की तरफ से एक तहरीर भी रिपोर्ट दर्ज करने के लिए थाने में दी गई .प्रॉक्टर ने कहा कि कुछ छात्र गलत तरीक़े से हॉस्टल में रह रहे है. वहीं, कट्टा और कारतूस मिलना भी गलत है. घटना में एफआईआर दर्ज हो गई है. अवैध तरीके से रहने वाले छात्रों को शो कॉज नोटिस दिया जा रहा है.

वही क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन शिव प्रताप सिंह ने बताया कि प्रोवोस्ट की तहरीर पर अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन में अभियोग पंजीकृत करते हुए कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः जुर्म की दुनिया में पिता अतीक अहमद से आगे निकला बेटा असद, जानिए वजह

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के आरएम हॉस्टल में प्रॉक्टोरियल टीम के छापे में अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुआ. इसके बाद एएमयू में कट्टा कल्चर की बात फिर सामने आई है. बताया जा रहा है कि अवैध रूप से छात्र रह रहा था. टीम के पहुंचने से पहले ही वह भाग गया लेकिन हॉस्टल के कमरे की तलाशी में बैग से तमंचा, तीन कारतूस व 6 खोखे मिले है.

पुलिस ने दी यह जानकारी.

एएमयू के आरएम हॉल के प्रोवोस्ट ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र में अभियोग पंजीकृत कराते हुए कार्यवाही की मांग की. उनके मुताबिक मूल रूप से बिहार का अब्दुल हक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बीए का छात्र है. उसे एसएस हॉस्टल में कमरा आवंटित है लेकिन छात्र अवैध रूप से आ रहे हैं. हॉस्टल के वार्डन कक्ष में रह रहा था. इसकी शिकायत प्रॉक्टोरियल टीम को मिली. प्रॉक्टोरियल टीम ने बीती रात को अचानक छापामार कार्रवाई की. छात्र अब्दुल हक पहले ही भाग गया वह नहीं मिला. वार्डेन कक्ष में टीम को तलाशी में छात्र का बैग मिला. इसमें तमंचा, कारतूस मिले. इसकी सूचना पुलिस को दी गई है.


इस मामले में AMU प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम ने बताया कि आरएम हॉस्टल में कुछ लोग अवैध तरीके से रह रहे है. देर रात हॉस्टल के प्रवोस्ट ने प्रॉक्टर की टीम को बुलाकर सी ब्लॉक के कमरों में रेड किया. उस समय वहां कोई नहीं मिला लेकिन सर्च के दौरान आपत्तिजनक सामान मिला है. इसमें देसी कट्टा और कारतूस शामिल है.कुछ पेपर, आइडेंटिटी कार्ड, दो मोबाइल फोन मिले है जिसे जब्त करने के बाद पुलिस को सौंप दिया गया.प्रॉक्टर की तरफ से एक तहरीर भी रिपोर्ट दर्ज करने के लिए थाने में दी गई .प्रॉक्टर ने कहा कि कुछ छात्र गलत तरीक़े से हॉस्टल में रह रहे है. वहीं, कट्टा और कारतूस मिलना भी गलत है. घटना में एफआईआर दर्ज हो गई है. अवैध तरीके से रहने वाले छात्रों को शो कॉज नोटिस दिया जा रहा है.

वही क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन शिव प्रताप सिंह ने बताया कि प्रोवोस्ट की तहरीर पर अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन में अभियोग पंजीकृत करते हुए कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः जुर्म की दुनिया में पिता अतीक अहमद से आगे निकला बेटा असद, जानिए वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.