अलीगढ़: जिले में नवविवाहिता को उसके पति ने तेजाब से जलाने की धमकी दी है. डरी हुई नवविवाहिता सुरक्षा के लिए पुलिस से गुहार लगा रही है, लेकिन पुलिस पिछले तीन महीने से कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. 24 फरवरी को मामला थाना सासनी गेट में दर्ज हो चुका है. नवविवाहिता कार्रवाई के लिए पुलिस के चक्कर लगा रही है.
क्या है पूरा मामला
- मामला थाना सासनी गेट के एडीए कॉलोनी का है.
- पीड़िता नवविवाहिता दीपिका एक प्राइवेट कंपनी में काम कर रही थी.
- दीपिका ने वहीं पर काम करने वाले युवक सचिन से 9 सितंबर 2018 को शादी कर ली.
- इस दौरान सचिन में अपनी पहली शादी की जानकारी किसी को नहीं दी थी.
- पहली शादी से सचिन के दो बच्चे भी हैं.
तेजाब से जलाने की मिली धमकी...
- जब फरवरी 2019 में दीपिका को सचिन की पहली शादी के बारे में पता चला तो दोनों के बीच विवाद बढ़ गया.
- इसके बाद से दीपिका का उत्पीड़न होने लगा.
- जब दीपिका ने पुलिस थाने में शिकायत की तो पति सचिन ने तेजाब से जलाने की धमकी दे दी.
- थाना सासनी गेट में शिकायत दर्ज करने के बाद भी पुलिस तीन महीने से हाथ पर हाथ रख कर बैठी है.
- दइस पूरे मामले में एसपी क्राइम अरविंद कुमार का कहना है कि पुलिस जांच कर रही है और कार्रवाई करेगी.