अलीगढ़: जनपद के थाना बरला इलाके के गांव मदनपुर में दहेज में बाइक नहीं मिलने पर शादी के दो महीने बाद ही पति ने पत्नी की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी. इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. पत्नी की हत्या के बाद कातिल पति थाने पहुंचा और पुलिस के पत्नी को मार डालने की बात बताई. मायके पक्ष ने हत्यारे पति के खिलाफ दहेज के लिए बेटी को मार डालने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. मायके पक्ष ने बताया कि दहेज में बाइक नहीं मिलने पर बेटी के साथ मारपीट की जाती थी.
एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि थाना बरला क्षेत्र के गांव मदनपुर निवासी राहुल मंगलवार को थाना बरला पहुंचा. थाने में उसने पुलिसकर्मियों को बताया कि उसका पत्नी के साथ झगड़ा हो गया था. क्रोध में उसने अपनी पत्नी संध्या की गला घोंटकर हत्या कर दी है.
आरोपी राहुल ने पुलिस को बताया कि वह पांच भाई है. उसकी पत्नी संध्या की शादी पहले उसके बड़े भाई लोकेश के साथ फरवरी 2022 को हुई थी. शादी के दो महीने बाद ही लोकेश और उसकी पत्नी संध्या के बीच आपसी समझौता हो गया और दोनों अलग हो गए. इसके बाद संध्या की शादी 2 महीने पहले उसी के देवर राहुल के साथ कर दी गई थी.
दोनों पति-पत्नी के बीच शादी के बाद से झगड़ा चल रहा था. मंगलवार को भी दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया. पति पत्नी के बीच हुए इसी झगड़े में राहुल ने पत्नी संध्या की गला घोंटकर हत्या कर दी. जिसके बाद मृतक महिला संध्या के पिता की तहरीर पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, आरोपी पति राहुल को पत्नी की हत्या के आरोप में न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप