अलीगढ़: जिले में एक बार फिर तीन तलाक का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. ससुरालीजनों ने दहेज में AC न मिलने को लेकर विवाहिता के साथ जमकर मारपीट की और तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया है. सोमवार को पीड़िता ने परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. इस दौरान पीड़िता के देरी से पहुंचने की वजह से एसएसपी से मुलाकात नहीं हो सकी है.
रोरावर थाना क्षेत्र के मोहल्ला रोरावर निवासी मोहम्मद यूनुस ने अपनी पुत्री का निकाह मुस्लिम रीति रिवाज के साथ दिल्ली निवासी मोहम्मद शारिक हुसैन के साथ 15 फरवरी 2020 को किया था. शादी के वक्त उन्होंने सभी प्रकार का दहेज, मोटरसाइकिल के लिए 50 हजार कैश भी दिया था. लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही पीड़िता का शौहर और ससुराल पक्ष के लोग से दहेज में AC, मोटरसाइकिल और 50 हजार रुपए की अतिरिक्त मांग और करने लगे. जब पीड़िता ने इसका विरोध किया और कहा कि मेरे पिता गरीब हैं और वह यह सब नहीं दे पाएंगे. पीड़िता ने बताया कि पति समेत ससुरालीजनों ने 25 मई 2021 सुबह के वक्त जान से मारने की नियत से बंधक बनाकर उसके मारपीट की. दहेज की अतिरिक्त मांग करके ससुरालवालों ने तीन तलाक बोलते हुए महिला को घर से निकाल दिया. घटना के बाद पीड़िता इलाकाई थाने पर पहुंची जहां पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. फिलहाल पीड़िता न्याय के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रही है.