अलीगढ़: रोरावर थाना (roravar thana aligarh) क्षेत्र के नादा वाजिदपुर इलाके में एक विवाहिता को उसके पति ने शराब के लिए पैसे न देने पर लाठी-डंडों बुरी तरह पीटकर हाथ तोड़ दिया. मारपीट का वीडियो भी सामने आया है. गुरुवार को पीड़िता अपने परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता ने बताया कि उसका पति पिछले 12 साल से उसे पीट रहा है. बच्चों के लिए वह सब सहती रही. लेकिन अब वह और मार नहीं सह सकती. पीड़िता की दास्तां सुनकर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने तत्काल संबंधित थाना प्रभारी को जांचकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
पूरा मामला अलीगढ़ जिले के रोरावर थाना क्षेत्र के नादा बाजिदपुर इलाके का है. गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पर परिजनों के साथ पहुंची पीड़िता रोशनी का आरोप है कि पति ने मेरे साथ मारपीट की है. पीड़िता रोशनी ने कहा कि बीते 30 मई को उसके पति ने पैसे के लिए उसे मार-मारकर लहूलुहान कर दिया. मारपीट कर उसका हाथ भी तोड़ दिया. पीड़िता ने कहा कि वो मुझसे मायके से पैसे लाने को कहता है. मैने कितनी बार मायके से पैसे लाकर दिए हैं. पिछले 12 साल से पति मुझे पीट रहा है, हर बार अपने चार बच्चों का मुंह देखकर चुप हो जाती हूं. लेकिन, अब बर्दाश्त नहीं होता है.
पीड़िता का कहना है कि वह अपने पति के खिलाफ कई बार शिकायत दर्ज कर चुकी है. लेकिन उसका पति आता है और माफी मांगकर उसे फिर वापस ले जाता है. उसने उसके साथ मारपीट करना अब तक बंद नहीं किया है. उसके साथ हुई मारपीट का वीडियो भी है. पीड़िता ने कहा कि मैं एक बार फिर अपनी शिकायत लेकर एसएसपी ऑफिस पर आई थी. उन्होंने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. पीड़िता की बुआ राधा ने बताया कि नादा वाजिदपुर में सुसराल है. इसका पति 12 साल से मारपीट कर रहा है और शराब पीने के लिए पैसों की डिमांड भी करता है.
यह भी पढ़ें: अश्लील वीडियो वायरल होने के भय से MA की छात्रा ने लगाई फांसी
वहीं, इस मामले का संज्ञान लेते हुए सीओ शिवप्रताप सिंह ने बताया थाना रोरावर क्षेत्र में नादा वाजिदपुर इलाके से एक महिला द्वारा ये सूचना दी गई है कि उसके पति ने शराब के लिए पैसे मांगने को लेकर मारपीट की है. उसकी तहरीर पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. उसके पति की तलाश की जा रही है. महिला को उसको डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया है.