ETV Bharat / state

अलीगढ़: रघुराज सिंह को धमकी मिलने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया. हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री ने नाम एक ज्ञापन सौंपा. उन्होंने राज्यमंत्री रघुराज सिंह को फोन पर मिली धमकी के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन किया.

etv bharat
हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 12:29 AM IST

अलीगढ़: राज्य मंत्री रघुराज सिंह को फोन पर एक विदेशी कॉल से धमकी मिली थी. इसको लेकर हिंदू जागरण मंच, बजरंग दल और हिंदू युवा वाहिनी के सैकड़ों कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे. हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही रघुराज सिंह को सुरक्षा प्रदान करने की मांग भी की गई.

हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता रमेश पांडे ने बताया हमारी मुख्यमंत्री, राष्ट्रपति, राज्यपाल और प्रधानमंत्री से मांग है कि आतंकवादी संगठनों को तत्काल निकालकर बाहर फेंका जाए. उनके साथ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के प्रदेश संगठन मंत्री शरद सारस्वत ने कहा कि रघुराज सिंह को कॉल पर धमकी मिली है. इसमें भारतीय सरकार के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. उनकी सुरक्षा के लिए मांग की गई है.

इसे भी पढ़ें- कबाड़ी को बेची हजारों सरकारी किताबें, अब अधिकारियों के फूले हांथ-पांव

एसीएम प्रथम रंजीत सिंह ने बताया कि रघुराज सिंह को धमकी भरा फोन आने के बाद हिंदू जागरण मंच, भारतीय गोवंश संरक्षण परिषद और बजरंग दल द्वारा ज्ञापन दिया गया है. इसमें उन्होंने रघुराज सिंह को शारीरिक और मानसिक हानि न पहुंचाने उनको सुरक्षा दिए जाने के संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया है. हम इस ज्ञापन को माननीय मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे. इनकी पूरी सुरक्षा प्रदान करने का प्रयास करेंगे.

अलीगढ़: राज्य मंत्री रघुराज सिंह को फोन पर एक विदेशी कॉल से धमकी मिली थी. इसको लेकर हिंदू जागरण मंच, बजरंग दल और हिंदू युवा वाहिनी के सैकड़ों कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे. हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही रघुराज सिंह को सुरक्षा प्रदान करने की मांग भी की गई.

हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता रमेश पांडे ने बताया हमारी मुख्यमंत्री, राष्ट्रपति, राज्यपाल और प्रधानमंत्री से मांग है कि आतंकवादी संगठनों को तत्काल निकालकर बाहर फेंका जाए. उनके साथ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के प्रदेश संगठन मंत्री शरद सारस्वत ने कहा कि रघुराज सिंह को कॉल पर धमकी मिली है. इसमें भारतीय सरकार के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. उनकी सुरक्षा के लिए मांग की गई है.

इसे भी पढ़ें- कबाड़ी को बेची हजारों सरकारी किताबें, अब अधिकारियों के फूले हांथ-पांव

एसीएम प्रथम रंजीत सिंह ने बताया कि रघुराज सिंह को धमकी भरा फोन आने के बाद हिंदू जागरण मंच, भारतीय गोवंश संरक्षण परिषद और बजरंग दल द्वारा ज्ञापन दिया गया है. इसमें उन्होंने रघुराज सिंह को शारीरिक और मानसिक हानि न पहुंचाने उनको सुरक्षा दिए जाने के संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया है. हम इस ज्ञापन को माननीय मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे. इनकी पूरी सुरक्षा प्रदान करने का प्रयास करेंगे.

Intro:अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रघुराज सिंह को फोन पर मिली विदेशी कॉल से धमकी को लेकर हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं में आक्रोश. हिंदू जागरण मंच, बजरंग दल और हिंदू युवा वाहिनी के सैकड़ों कार्यकर्ता नारेबाजी कर पहुंचे कलेक्ट्रेट. हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम एसीएम प्रथम, रंजीत सिंह को सौंपा ज्ञापन. दर्जा प्राप्त मंत्री रघुराज सिंह को तुरंत उच्चस्तरीय सुरक्षा प्रदान की जाए एवं पूर्व में आई धमकियों को भी संज्ञान में लिया जाए और किसी भी तरह की शारीरिक मानसिक हानि होने पर हिंदूवादी संगठन ने ईट से ईट बजा देने की कही है बात. 12 जनवरी को नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में अलीगढ़ में आयोजित रैली के दौरान दिया था विवादित बयान.


Body:दरअसल आपको बता दें, श्रम एवं सेवायोजन राज्य परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष व राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में 12 जनवरी को अलीगढ़ में आयोजित रैली के दौरान विवादित बयान दिया था. जिसके बाद दर्जा प्राप्त मंत्री को अंतर्राष्ट्रीय नंबर से फोन पर मिली धमकी को लेकर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. आज हिंदू जागरण मंच, बजरंग दल और राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता नारेबाजी कर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रघुराज सिंह को तुरंत उच्चस्तरीय सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसीएम प्रथम, रंजीत सिंह को ज्ञापन सौंपा हैं.

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता रमेश पांडे ने बताया हम सभी हिंदू जागरण मंच, बजरंग दल के और हिंदू युवा वाहिनी के सारे कार्यकर्ता यहां उपस्थित हुए हैं. हमारी मुख्यमंत्री जी, माननीय राष्ट्रपति जी, माननीय राज्यपाल जी और माननीय प्रधानमंत्री जी से यह मांग है, जो ऐसे आतंकवादी संगठन है जिस तरीके से यह अलीगढ़ में यूनिवर्सिटी में पल रहे हैं उनको तत्काल निकालकर के बाहर फेंका जाए. उनके साथ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए. देशद्रोह की कार्यवाही होती है वह उनके साथ की जाए. यही के लोग यहां से जाकर के बाहर लोगों से फोन कराते हैं हमारे नेता को, हमारे हिंदूवादी नेता है. माननीय राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह उनके ऊपर अगर किसी भी तरीके की आंच आई तो यहां का कोई भी कार्यकर्ता, कोई भी हिंदूवादी नेता बर्दाश्त नहीं करेगा.


Conclusion:राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के प्रदेश संगठन मंत्री शरद सारस्वत ने कहा हमारे माननीय राज्य मंत्री रघुराज सिंह जी को कल एक कॉल पर धमकी मिली है. जिसमें माननीय भारतीय सरकार के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. उनकी सुरक्षा के लिए मांग की गई है अगर उनकी स्वास्थ और मानसिक तनाव में कुछ भी होता है तो हम हिंदूवादी संगठन ईट का जवाब पत्थर से देंगे.

एसीएम प्रथम रंजीत सिंह ने बताया हिंदू जागरण मंच द्वारा, एक ब्रज प्रांत द्वारा रघुराज सिंह जी के खिलाफ जो फोन आया उनका विदेशी कॉल आया उनको धमकी दी गई. उसको लेकर के इन्होंने एक ज्ञापन सौंपा है. भारतीय गोवंश संरक्षण परिषद ब्रज प्रांत और बजरंग दल द्वारा भी एक ज्ञापन दिया गया है. जिसमें उन्होंने रघुराज सिंह जी को शारीरिक और मानसिक हानि न पहुंचाने उनको सुरक्षा दिए जाने के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन है. हम इस ज्ञापन को माननीय मुख्यमंत्री जी तक पहुंचाएंगे. इनकी पूरी सुरक्षा प्रदान करने का प्रयास करेंगे.
वहीं दूसरी ओर कलेक्ट्रेट परिसर में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी करने पर कहां इनको मना किया गया है, क्योंकि साइलेंस जोन है. इनको समझाया गया है यहां नारेबाजी नहीं करेंगे और हमारे कहने पर यह सब शांत हो गए हैं, नारेबाजी या नहीं होगी.

बाईट- रमेश पांडे, कार्यकर्ता- हिंदू जागरण मंच
बाईट- शरद सारस्वत, प्रदेश संगठन मंत्री-राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी
बाईट- रंजीत सिंह,एसीएम (प्रथम)

ललित सिंह, अलीगढ़
up10052
9359724617
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.