अलीगढ़: 'आर्टिकल 15' फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिरती नजर आ रही है. जिले में हिन्दू छात्र वाहिनी ने 'आर्टिकल 15' फिल्म के रिलीज होने पर रोक लगाने की मांग की है. इसको लेकर छात्रों ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन भी किया. हिन्दू छात्र वाहिनी का कहना है कि फिल्म के माध्यम से हिन्दू समाज को तोड़ने का काम किया जा रहा है. इस फिल्म में डी कम्पनी जैसे लोगों के निवेश का आरोप भी लगा है.
हिन्दू छात्र वाहिनी ने फिल्म को लेकर जताया ऐतराज
- हिन्दू छात्र वाहिनी ने मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है .
- किसी भी कीमत पर सिनेमा हाल में फिल्म को नहीं चलने देने का ऐलान किया है.
- फिल्म निर्माताओं पर हिन्दुओं में फूट डालने के लिए बाहर से रुपया मंगाने का आरोप लगाया गया है.
जातिवाद के मुद्दे पर अनुभव सिंहा ने फिल्म का डायरेक्शन किया है. 28 जून को फिल्म रिलीज हो रही है. फिल्म में जातिगत उत्पीड़न की भयावहता को पर्दे पर दर्शाया गया है. फिल्म के टीजर में भी जातिवाद को दिखाया गया है, जिसका विरोध किया जा रहा है. हिन्दू छात्र वाहिनी का कहना है कि दलित, ब्राह्मण, क्षत्रिय सभी भाई हैं. ऐसे फिल्म निर्माताओं पर समाज में फूट डालने का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए. हालांकि फिल्म के ट्रेलर व गाने को सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है. फिल्म में ब्राह्मणों को दलितों का शोषण करते हुए दिखाया गया है.
इस फिल्म के जरिए हिंदुओं को बांटने का काम किया जा रहा है जिससे गजवा-ए-हिंद का पताका फहरा सकें. हिंदू छात्र वाहिनी किसी भी कीमत पर उनके घटिया उद्देश्य को पूरा नहीं होने देगी.
-आदित्य पंडित, अध्यक्ष, हिन्दू छात्र वाहिनी