अलीगढ़: जिले में रविवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता AMU में वीर सावरकर की प्रतिमा लगाने जा रहे थे. कार्यकर्ताओ को प्रशासन ने मडराक टोल प्लाजा पर रोक लिया गया. वहीं, हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने एएमयू में अनुचित नारा लगाने वाले आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने इन लोगों से ज्ञापन लेकर वापस भेज दिया. यह लोग आगरा से एएमयू की तरफ आ रहे थे. इनके पास वीर सावरकर की तस्वीर भी थी, जिसको वह अपने साथ लाए थे और AMU में लगाने के लिए जा रहे थे. कार्यकर्ताओं की मांग थी कि 26 जनवरी के दिन जो एएमयू में नारे लगाए गए थे. उस मामले में पुलिस ने कम धाराएं लगाकर केस दर्ज किया है. इस मामले में देशद्रोह और एनएसए की धारा भी लगाई जाए. साथ ही एएमयू कैंपस में लगी जिन्ना की तस्वीर को हटाकर वीर सावरकर की तस्वीर को लगाया जाए.
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने बताया कि एएमयू प्रकरण की जानकारी सोशल मीडिया पर फैल रही है. इससे देश के कई हिस्सों में संदेश जाता है. अगर मामले में पुलिस को सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. संजय जाट ने मांग की है कि AMU से जिन्ना की तस्वीर हटाई जाए और वीर सावरकर की तस्वीर लगाई जाए. उन्होंने कहा कि जिन्ना को देखकर ही गलत विचार AMU के छात्रों को आते हैं. वीर सावरकर की तस्वीर रहेगी, तो देश प्रेम की भावना जागृत होगी.
उन्होंने कहा कि एएमयू से देश के भविष्य के बच्चे निकले न कि जिहादी मानसिकता वाले लोग निकले. उन्होंने कहा कि हिंदू महासभा मांग करती है कि RSS संस्थापकों की तस्वीर लगाई जाए. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन मांग पूरी नहीं करेगा तो चक्रपाणि महाराज के अनुरोध पर हिंदू संगठन एएमयू में सावरकर की तस्वीर लगाएगी. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मांग की है कि जिन्ना की तस्वीर को जल्द हटाए. संजय जाट ने बताया कि जिन्ना की तस्वीर को हटाने के लिए जन जागरण अभियान चलाएंगे.
एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कुछ गैर जनपद के लोग ज्ञापन देने के लिए अलीगढ़ में आ रहे थे. जिनको मडराक टोल पर रोका गया है तथा उनसे ज्ञापन प्राप्त किया गया है. उनको वहां से समझा-बुझाकर वापस भेजा गया है. इसमें जांच कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:AMU: 'अल्लाह हू अकबर' के नारे लगाए जाने पर बोले जमीरउल्लाह- छात्र ने गलती की, अपराध नहीं