अलीगढ़: जनपद में प्रेम प्रसंग के चलते विकलांग युवक ने प्रेमिका को गोली मारकर खुद को भी गोली मार ली. प्रेमी की मौके पर मौत हो गई. जबकि प्रेमिका के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गई. जिसका जिला अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्मट के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.
जानकारी के मुताबिक, इस मामले में युवक-युवती के परिजनों एक दूसरे पर गोली चलाने का आरोप लगा रहे है. मृतक अजीत के भाई रणधीर ने बताया कि युवक-युवती में प्रेम प्रसंग था. लड़की के घर वाले अजीत को नापसंद करते थे. उसे घर के पास भी खड़े होने पर टोकते थे. इसी के चलते लड़की के ताऊ ने तमंचे से अजीम के सिर में गोली मार दी. जिससे मौके पर मौत हो गई. जबकि केस बनाने के लिए लड़की के पैर में गोली या चाकू मारा है. इससे पहले भी कई बार लड़की पक्ष झूठा मुकदमा दर्ज कर चुक है.
दूसरी ओर घायल श्वेता की मां अनु देवी ने बताया कि अजीत एक तरफा प्यार करता था. लेकिन श्वेता अजीत से प्यार नहीं करती थी. इससे अजीत परेशान था. कई बार उसे जान से मारने की भी धमकी दी थी. इसी के चलते पहले अजीत ने श्वेता के गोली मारी, फिर खुद भी आत्महत्या कर ली. वहीं, थाना इगलास प्रभारी स्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि बदरका में हुई घटना में युवक ने गोली मारकर आत्महत्या की है. मामले जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- 16 साल पुराने मामले में सपा के पूर्व विधायक को 3 महीने की सजा