ETV Bharat / state

अलीगढ़: सर सैयद डे पर मेघालय के राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के ऑनलाइन सर सैयद डे समारोह में सत्यपाल मलिक मुख्य अतिथि होंगे. सत्यपाल मलिक मेघालय के राज्यपाल हैं. कोविड-19 के कारण सर सैयद दिवस समारोह इस वर्ष ऑनलाइन ही होगा, जो पूरी भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय.
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 10:31 PM IST

अलीगढ़: मेघालय के वर्तमान राज्यपाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यपाल मलिक इस वर्ष 17 अक्टूबर को मनाए जाने वाले अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के ऑनलाइन सर सैयद डे समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. एएमयू संस्थापक सर सैयद की 203वीं जयंती पर एक ऑनलाइन समारोह सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित किया जाएगा. पूरा कार्यक्रम दर्शकों के लिए वेबकास्ट होगा. कोविड-19 के कारण सर सैयद दिवस समारोह इस वर्ष ऑनलाइन ही होगा, जो पूरी भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा.

राज्यपाल सत्यपाल मलिक का राजनीतिक जीवन
इस वर्ष के विशिष्ट अतिथि राज्यपाल सत्यपाल मलिक का लंबा राजनीतिक जीवन रहा है. उनकी पहली उल्लेखनीय उपलब्धि 1974-77 में उत्तर प्रदेश विधानसभा की सदस्यता थी. फिर उन्होंने 1980-86 और 1986-89 में राज्य सभा में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया. इसके बाद उन्होंने 1989 से 1991 तक लोकसभा में अलीगढ़ का प्रतिनिधित्व किया. वह 21 अप्रैल से 10 नवंबर 1990 तक केंद्रीय संसदीय मामलों के और पर्यटन राज्यमंत्री रहे. उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर भी कार्य किया. राज्यपाल सत्यपाल मलिक अक्टूबर 2017 से अगस्त 2018 तक बिहार के राज्यपाल रहे. 21 मार्च 2018 को उन्हें उड़ीसा के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. वे 28 मई 2018 तक राज्यपाल बने रहे. उन्हें अगस्त 2018 में जम्मू और कश्मीर का राज्यपाल बनाया गया. वे अक्टूबर 2019 तक इस पद पर रहे. वर्तमान में वह मेघालय के राज्यपाल हैं.

इस तरह होगा कार्यक्रम
सत्यपाल मलिक ने मेरठ विश्वविद्यालय से बीएससी और एलएलबी की डिग्री हासिल करने के अलावा संवैधानिक और संसदीय अध्ययन संस्थान, भारत की संसद से संसदीय मामलों में डिप्लोमा भी प्राप्त किया है. इस समारोह में सर सैयद एक्सीलेंस अवार्ड्स भी दिए जाएंगे. इस वर्ष का पुरस्कार अंतर्राष्ट्रीय वर्ग में डॉ. गेल मिनल्ट और राष्ट्रीय श्रेणी में अंजुमन-ए-इस्लाम मुंबई को दिया जा रहा है. ऑनलाइन समारोह के दौरान एएमयू कुलपति प्रो. तारिक मंसूर स्वागत भाषण देंगे, जबकि रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद पुरस्कार विजेताओं के प्रमाण पत्र को पढ़ेंगे. इस अवसर पर कुलपति शिक्षकों को इनोवेशन कांउसिल पुरस्कार और सह-कुलपति प्रोफेसर जहीरुद्दीन युवा पीएचडी स्कॉलर पुरस्कार प्रदान करेंगे.

अलीगढ़: मेघालय के वर्तमान राज्यपाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यपाल मलिक इस वर्ष 17 अक्टूबर को मनाए जाने वाले अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के ऑनलाइन सर सैयद डे समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. एएमयू संस्थापक सर सैयद की 203वीं जयंती पर एक ऑनलाइन समारोह सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित किया जाएगा. पूरा कार्यक्रम दर्शकों के लिए वेबकास्ट होगा. कोविड-19 के कारण सर सैयद दिवस समारोह इस वर्ष ऑनलाइन ही होगा, जो पूरी भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा.

राज्यपाल सत्यपाल मलिक का राजनीतिक जीवन
इस वर्ष के विशिष्ट अतिथि राज्यपाल सत्यपाल मलिक का लंबा राजनीतिक जीवन रहा है. उनकी पहली उल्लेखनीय उपलब्धि 1974-77 में उत्तर प्रदेश विधानसभा की सदस्यता थी. फिर उन्होंने 1980-86 और 1986-89 में राज्य सभा में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया. इसके बाद उन्होंने 1989 से 1991 तक लोकसभा में अलीगढ़ का प्रतिनिधित्व किया. वह 21 अप्रैल से 10 नवंबर 1990 तक केंद्रीय संसदीय मामलों के और पर्यटन राज्यमंत्री रहे. उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर भी कार्य किया. राज्यपाल सत्यपाल मलिक अक्टूबर 2017 से अगस्त 2018 तक बिहार के राज्यपाल रहे. 21 मार्च 2018 को उन्हें उड़ीसा के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. वे 28 मई 2018 तक राज्यपाल बने रहे. उन्हें अगस्त 2018 में जम्मू और कश्मीर का राज्यपाल बनाया गया. वे अक्टूबर 2019 तक इस पद पर रहे. वर्तमान में वह मेघालय के राज्यपाल हैं.

इस तरह होगा कार्यक्रम
सत्यपाल मलिक ने मेरठ विश्वविद्यालय से बीएससी और एलएलबी की डिग्री हासिल करने के अलावा संवैधानिक और संसदीय अध्ययन संस्थान, भारत की संसद से संसदीय मामलों में डिप्लोमा भी प्राप्त किया है. इस समारोह में सर सैयद एक्सीलेंस अवार्ड्स भी दिए जाएंगे. इस वर्ष का पुरस्कार अंतर्राष्ट्रीय वर्ग में डॉ. गेल मिनल्ट और राष्ट्रीय श्रेणी में अंजुमन-ए-इस्लाम मुंबई को दिया जा रहा है. ऑनलाइन समारोह के दौरान एएमयू कुलपति प्रो. तारिक मंसूर स्वागत भाषण देंगे, जबकि रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद पुरस्कार विजेताओं के प्रमाण पत्र को पढ़ेंगे. इस अवसर पर कुलपति शिक्षकों को इनोवेशन कांउसिल पुरस्कार और सह-कुलपति प्रोफेसर जहीरुद्दीन युवा पीएचडी स्कॉलर पुरस्कार प्रदान करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.