ETV Bharat / state

अलीगढ़ में राज्यपाल और सीएम ने महापौर, नगर निकायों के जनप्रतिनिधियों से की बातचीत

author img

By

Published : Apr 13, 2021, 3:46 PM IST

यूपी के अलीगढ़ में सीएम योगी और राज्यपाल ने नगर निगम, नगर निकाय और पार्षदों से वर्चुअल संवाद किया. राज्यपाल ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के सभी नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं पार्षदों को सम्बोधित करते हुए कहा कि त्योहारों में भीड़ में जाने से बचें, मास्क का नियमित प्रयोग करें और दो गज की दूरी बनाये रखें.

सीएम योगी
सीएम योगी

अलीगढ़: सीएम योगी और राज्यपाल ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सोमवार को नगर निगम, नगर निकाय और पार्षदों से वर्चुअल संवाद किया. इस दौरान अलीगढ़ के महापौर मोहम्मद फुरकान और पार्षदों से उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी पर विजय पाने के लिए अहम भूमिका निभानी है. उन्होंने कहा हम सभी को चाहिए कि स्वयं को सुरक्षित रखते हुए संक्रमण को समाप्त करने में सहयोग करें और कोविड-19 के प्रोटोकॉल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें.

मास्क लगाएं
इस मौके पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि कोविड-19 से बचाव और अधिक से अधिक टीकाकरण के निर्देश दिए. उन्होंने प्रभावी उपाय करने का निर्देश देते हुए कहा कि मास्क, सामाजिक दूरी का साथ और वैक्सिनेशन ही आपको कोरोना से सुरक्षित रख सकता है. राज्यपाल ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के सभी नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं पार्षदों को सम्बोधित करते हुए कहा कि त्योहारों में भीड़ में जाने से बचें, मास्क का नियमित प्रयोग करें और दो गज की दूरी बनाये रखें.

कोरोना प्रोटोकाल का करें पालन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना से मानवता को बचाने की लड़ाई में सभी का सक्रिय सहयोग अपेक्षित है. इससे बचाव का तरीका आसान है और प्रोटोकाल का पालन करके अपना बचाव कर सकते है. इसके लिए नगरीय क्षेत्र में निगरानी समितियों को सक्रिय करें. पार्षद, सभासद, स्वयं सेवी संस्था, एनसीसी, एनएसएस जन-जागरूकता लाने, लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर सकते है.

ट्रैकिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट जारी
अलीगढ़ शहर के महापौर मोहम्मद फुरफान ने कहा कि जनपद में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए ट्रैकिंग, ट्रैसिंग एवं ट्रीटमेंट के आधार पर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. वैज्ञानिकों द्वारा भारत देश में बनाई गई वैक्सीन की भूमिका कोरोना की लड़ाई में निर्णायक सिद्ध हो रही है. देश के प्रधानमंत्री के दिशा निर्देशन एवं प्रदेश में सीएम के कुशल नेतृत्व में प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों, दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स एवं तीसरे चरण में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों को वैक्सीनेशन की कार्रवाई प्रगति पर है. उन्होंने बताया कि जनपद में व्यापक स्तर पर कांटेक्ट, ट्रेसिंग करते हुए संक्रमित व्यक्तियों के संपर्कियों को चिन्हित करते हुए जांच कराई जा रही है. जनपद में निजी एवं सरकारी लैबोरेट्रीज पूरी क्षमता के साथ कार्य करते हुए नमूना परीक्षणों की जांच कर रही हैं.

घर में पढ़ें नमाज
त्योहार आने पर महापौर मो. फुरकान ने लोगों से अपील की है कि मास्क लगायें. 5-6 लोगों से ज्यादा एक जगह एकत्र न हो. घर में पूजा करें और नमाज भी घर में अदा करें. भीड़ का एहतियात बरतें, तभी कोरोना को हरा पायेंगे. उन्होंने बताया कि नगर निगम पहले से तैयार है. कोरोना की रोकथाम के लिए पूरी तैयारी है. नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि कोरोना भयावह बीमारी है. उन्होंने भी लोगों से मास्क और दो गज की दूरी के साथ वैक्सीन लगवाने की अपील की है.

अलीगढ़: सीएम योगी और राज्यपाल ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सोमवार को नगर निगम, नगर निकाय और पार्षदों से वर्चुअल संवाद किया. इस दौरान अलीगढ़ के महापौर मोहम्मद फुरकान और पार्षदों से उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी पर विजय पाने के लिए अहम भूमिका निभानी है. उन्होंने कहा हम सभी को चाहिए कि स्वयं को सुरक्षित रखते हुए संक्रमण को समाप्त करने में सहयोग करें और कोविड-19 के प्रोटोकॉल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें.

मास्क लगाएं
इस मौके पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि कोविड-19 से बचाव और अधिक से अधिक टीकाकरण के निर्देश दिए. उन्होंने प्रभावी उपाय करने का निर्देश देते हुए कहा कि मास्क, सामाजिक दूरी का साथ और वैक्सिनेशन ही आपको कोरोना से सुरक्षित रख सकता है. राज्यपाल ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के सभी नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं पार्षदों को सम्बोधित करते हुए कहा कि त्योहारों में भीड़ में जाने से बचें, मास्क का नियमित प्रयोग करें और दो गज की दूरी बनाये रखें.

कोरोना प्रोटोकाल का करें पालन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना से मानवता को बचाने की लड़ाई में सभी का सक्रिय सहयोग अपेक्षित है. इससे बचाव का तरीका आसान है और प्रोटोकाल का पालन करके अपना बचाव कर सकते है. इसके लिए नगरीय क्षेत्र में निगरानी समितियों को सक्रिय करें. पार्षद, सभासद, स्वयं सेवी संस्था, एनसीसी, एनएसएस जन-जागरूकता लाने, लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर सकते है.

ट्रैकिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट जारी
अलीगढ़ शहर के महापौर मोहम्मद फुरफान ने कहा कि जनपद में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए ट्रैकिंग, ट्रैसिंग एवं ट्रीटमेंट के आधार पर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. वैज्ञानिकों द्वारा भारत देश में बनाई गई वैक्सीन की भूमिका कोरोना की लड़ाई में निर्णायक सिद्ध हो रही है. देश के प्रधानमंत्री के दिशा निर्देशन एवं प्रदेश में सीएम के कुशल नेतृत्व में प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों, दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स एवं तीसरे चरण में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों को वैक्सीनेशन की कार्रवाई प्रगति पर है. उन्होंने बताया कि जनपद में व्यापक स्तर पर कांटेक्ट, ट्रेसिंग करते हुए संक्रमित व्यक्तियों के संपर्कियों को चिन्हित करते हुए जांच कराई जा रही है. जनपद में निजी एवं सरकारी लैबोरेट्रीज पूरी क्षमता के साथ कार्य करते हुए नमूना परीक्षणों की जांच कर रही हैं.

घर में पढ़ें नमाज
त्योहार आने पर महापौर मो. फुरकान ने लोगों से अपील की है कि मास्क लगायें. 5-6 लोगों से ज्यादा एक जगह एकत्र न हो. घर में पूजा करें और नमाज भी घर में अदा करें. भीड़ का एहतियात बरतें, तभी कोरोना को हरा पायेंगे. उन्होंने बताया कि नगर निगम पहले से तैयार है. कोरोना की रोकथाम के लिए पूरी तैयारी है. नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि कोरोना भयावह बीमारी है. उन्होंने भी लोगों से मास्क और दो गज की दूरी के साथ वैक्सीन लगवाने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.