अलीगढ़: गाजियाबाद के मदरसे से भागे 5 छात्रों को अलीगढ़ स्टेशन पर आरपीएफ ने बरामद किया है. भागे छात्रों ने बताया कि मदरसे में खाने को नहीं दिया जाता था और मारपीट की जाती थी. यह सभी छात्र बिहार के भागलपुर के रहने वाले हैं. आरपीएफ ने छात्रों को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया है. वहीं चाइल्डलाइन छात्रों को उनके घर तक पहुंचाएगी.
गाजियाबाद मदरसे से भागे पांच छात्र
- गाजियाबाद के बसतपुर के मदरसे से शनिवार सुबह 5 छात्र मौका पाकर भाग निकले.
- पांचों छात्र आनंद विहार स्टेशन पर पहुंचे और ट्रेन में बैठकर अलीगढ़ तक आ गए.
- आरपीएफ की गश्त के दौरान जब छात्रों से पूछताछ की गई, तो वह सही जानकारी नहीं दे पाए और छात्रों को आरपीएफ थाने ले आई.
- छात्रों ने बताया कि मदरसे में उनके साथ मारपीट की जाती है और खाना भी नहीं दिया जाता है.
- छात्रों का नाम दिलशाद, इजराइल, इसराफिल, बहारुद्दीन और मोहम्मद आसिफ है.
- आरपीएफ ने छात्रों को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया है.
- छात्रों को उनके परिवार को सौंपने का काम चाइल्ड लाइन करेगी.