ETV Bharat / state

अलीगढ़ में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, छेड़खानी की धारा लगाकर मामले को हल्का करने में लगी पुलिस - अलीगढ़ लेटेस्ट न्यूज

अलीगढ़ के अतरौली थाना क्षेत्र में एक युवती ने गांव के ही कुछ युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लागाया है. पुलिस ने इस मामले में पीड़िता के भाई की शिकायत पर गैंगरेप की घटना को छेड़खानी में दर्ज की है. इसको लेकर पीड़िता ने न्याय न मिलने पर आत्महत्या की चेतावनी दी है.

etv bharat
अलीगढ़ में युवती से सामूहिक दुष्कर्म
author img

By

Published : May 11, 2022, 2:35 PM IST

अलीगढ़: जिले के अतरौली थाना क्षेत्र में एक युवती ने गांव के ही कुछ युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता के भाई ने पुलिस से इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने गैंगरेप की घटना को छेड़खानी की धाराओं में दर्जकर घटना को हल्का करने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है. पीड़िता ने न्याय न मिलने पर आत्महत्या की चेतावनी दी है. घटना 14 अप्रैल की है, जबकि शिकायत 5 मई को दर्ज की गई है. पीड़िता की यह भी शिकायत है कि आरोपियों ने वीडियो भी बनाया है और उसे वीडियो भेजकर उसे धमका रहे हैं.

पीड़िता के मुताबिक वो 14 अप्रैल को खेत से अपने घर लौट रही थी. इस दौरान गांव के ही दो युवकों ने उसे रास्ते में पकड़ लिया और जबरन नशीला पदार्थ मिली कोल्ड ड्रिंक पिलाई. इसके बाद नशे की हालत में युवती को झाड़ियों में खींच ले गए और दुष्कर्म किया. पीड़िता के मुताबिक आरोपियों ने वारदात का वीडियो भी बना लिया है, जिसे वो पीड़िता को धमकाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके अलावा युवती का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं.

युवती के परिजनों ने मामले की शिकायत अतरौली क्षेत्राधिकारी से की है. अतरौली पुलिस ने क्षेत्राधिकारी के आदेश पर मुकदमा तो दर्ज कर लिया है, मगर गैंगरेप के बजाय वारदात को मामूली छेड़छाड़ का रूप दिया है और मामले को हल्का करने की कोशिश की है.

यह भी पढ़ें- ललितपुर: थाने में गैंगरेप पीड़ित से रेप का मामला, SIT ने जांच शुरू की

पीड़ित परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इतना ही नहीं पीड़िता ने न्याय न मिलने पर आत्महत्या की चेतावनी दी है. वहीं मामले में क्षेत्राधिकारी अतरौली शिव प्रताप सिंह ने बताया कि युवती के भाई ने तहरीर दी है. घटना की जांच कराकर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अलीगढ़: जिले के अतरौली थाना क्षेत्र में एक युवती ने गांव के ही कुछ युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता के भाई ने पुलिस से इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने गैंगरेप की घटना को छेड़खानी की धाराओं में दर्जकर घटना को हल्का करने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है. पीड़िता ने न्याय न मिलने पर आत्महत्या की चेतावनी दी है. घटना 14 अप्रैल की है, जबकि शिकायत 5 मई को दर्ज की गई है. पीड़िता की यह भी शिकायत है कि आरोपियों ने वीडियो भी बनाया है और उसे वीडियो भेजकर उसे धमका रहे हैं.

पीड़िता के मुताबिक वो 14 अप्रैल को खेत से अपने घर लौट रही थी. इस दौरान गांव के ही दो युवकों ने उसे रास्ते में पकड़ लिया और जबरन नशीला पदार्थ मिली कोल्ड ड्रिंक पिलाई. इसके बाद नशे की हालत में युवती को झाड़ियों में खींच ले गए और दुष्कर्म किया. पीड़िता के मुताबिक आरोपियों ने वारदात का वीडियो भी बना लिया है, जिसे वो पीड़िता को धमकाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके अलावा युवती का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं.

युवती के परिजनों ने मामले की शिकायत अतरौली क्षेत्राधिकारी से की है. अतरौली पुलिस ने क्षेत्राधिकारी के आदेश पर मुकदमा तो दर्ज कर लिया है, मगर गैंगरेप के बजाय वारदात को मामूली छेड़छाड़ का रूप दिया है और मामले को हल्का करने की कोशिश की है.

यह भी पढ़ें- ललितपुर: थाने में गैंगरेप पीड़ित से रेप का मामला, SIT ने जांच शुरू की

पीड़ित परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इतना ही नहीं पीड़िता ने न्याय न मिलने पर आत्महत्या की चेतावनी दी है. वहीं मामले में क्षेत्राधिकारी अतरौली शिव प्रताप सिंह ने बताया कि युवती के भाई ने तहरीर दी है. घटना की जांच कराकर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.