अलीगढ़: थाना खैर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चार शातिर मवेशी चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया. पकड़े गये आरोपियों के कब्जे से अवैध असलहें, जिन्दा कारतूस, चाकू-छुरा, रस्सी तथा चोरी की भैंस और मेटाडोर बरामद किया गया है.
पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
पशु चोरी की घटना पर अंकुश रखने व लुटेरों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है. इसी क्रम में ग्राम बिलखौरा पुलिया के पास थाना खैर पुलिस की चेंकिग के दौरान मेटाडोर सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में चार शातिर पशु चोर गिरफ्तार किये गये.
चेकिंग अभियान में हुई मुठभेड़
मुठभेड़ में एक बदमाश मुन्ना घायल हो गया. जिसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मौके से अवैध असलहा, जिन्दा कारतूस, चाकू-छुरा, रस्सी तथा चोरी की दो भैंस और मेटाडोर बरामद की है. गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के चोर व लुटेरे हैं.
मुन्ना पर 14 मुकदमें दर्ज
थाना खैर पुलिस अभियुक्तगणों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है. मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्तों में मुन्ना, कमरूद्दीन, वसीर खां, गुड्डू शामिल है. मुन्ना पर 14 मुकदमें दर्ज हैं. मुठभेड़ में घायल मुन्ना को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.