ETV Bharat / state

अलीगढ़: लीकेज ने करा दिया भीषण हादसा, ऐसे गुजरी रात

अलीगढ़ के कोतवाली क्षेत्र के तुर्कमान गेट पर मंगलवार दोपहर को चार ट्रांसफार्मरों में आग लग गई. दमकल और पुलिस की तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने का कारण तेल लीक होना और शॉर्ट सर्किट बताया गया है.

aligarh news
तुर्कमान गेट पर 4 ट्रांसफार्मरों में लगी आग
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 5:39 AM IST

अलीगढ़: थाना कोतवाली के तुर्कमान गेट के निकट मगलवार को चार ट्रांसफार्मरों में भीषण आग लग गई, जिससे सभी ट्रांसफार्मर जल गए. दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रांसफार्मर जल चुके थे. घटना के कारण देर रात तक इलाके में बिजली गुल रही. नए ट्रांसफार्मर लगाने की कवायद देर रात तक जारी रही.

ट्रांसफार्मर में आग से अफरा-तफरी
तुर्कमान गेट पर बिजली के चार ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं. इनमें तीन ट्रांसफार्मर बड़े हैं, जबकि एक छोटा है. इनसे 1000 से अधिक घरों में सप्लाई दी जाती है. मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे ट्रांसफार्मर में से धुआं निकलने लगा. जब तक लोग कुछ समझते, ट्रांसफार्मर जलने लगे. पुलिस के आने से पहले तीनों ट्रांसफार्मर आग की चपेट में आ गए. भीषण आग के चलते इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग ट्रांसफार्मर का सही से रख रखाव नहीं करता, जिसके चलते ट्रांसफार्मर में आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं.

चार ट्रांसफार्मर जले
स्थानीय निवासी शोएब के अनुसार लीकेज पर एक दुकानदार ने पानी डाल दिया, जिससे आग ने तेजी पकड़ ली और ऊंची लपटें उठने लगीं. हवा की वजह से आग की लपटें करीब रखे तीन अन्य ट्रांसफार्मरों तक भी पहुंच गई. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. जले हुए ट्रांसफार्मरों को बदलने का इंतजाम किया जा रहा है. नया ट्रांसफार्मर स्थानीय गूलर रोड बिजली सब स्टेशन को आवंटित किया गया है. एसडीओ कर्मवीर सिंह ने बताया कि ट्रांसफार्मर में आग के लगने बाद इलाके में बिजली सप्लाई ठप हो गई थी.

अलीगढ़: थाना कोतवाली के तुर्कमान गेट के निकट मगलवार को चार ट्रांसफार्मरों में भीषण आग लग गई, जिससे सभी ट्रांसफार्मर जल गए. दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रांसफार्मर जल चुके थे. घटना के कारण देर रात तक इलाके में बिजली गुल रही. नए ट्रांसफार्मर लगाने की कवायद देर रात तक जारी रही.

ट्रांसफार्मर में आग से अफरा-तफरी
तुर्कमान गेट पर बिजली के चार ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं. इनमें तीन ट्रांसफार्मर बड़े हैं, जबकि एक छोटा है. इनसे 1000 से अधिक घरों में सप्लाई दी जाती है. मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे ट्रांसफार्मर में से धुआं निकलने लगा. जब तक लोग कुछ समझते, ट्रांसफार्मर जलने लगे. पुलिस के आने से पहले तीनों ट्रांसफार्मर आग की चपेट में आ गए. भीषण आग के चलते इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग ट्रांसफार्मर का सही से रख रखाव नहीं करता, जिसके चलते ट्रांसफार्मर में आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं.

चार ट्रांसफार्मर जले
स्थानीय निवासी शोएब के अनुसार लीकेज पर एक दुकानदार ने पानी डाल दिया, जिससे आग ने तेजी पकड़ ली और ऊंची लपटें उठने लगीं. हवा की वजह से आग की लपटें करीब रखे तीन अन्य ट्रांसफार्मरों तक भी पहुंच गई. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. जले हुए ट्रांसफार्मरों को बदलने का इंतजाम किया जा रहा है. नया ट्रांसफार्मर स्थानीय गूलर रोड बिजली सब स्टेशन को आवंटित किया गया है. एसडीओ कर्मवीर सिंह ने बताया कि ट्रांसफार्मर में आग के लगने बाद इलाके में बिजली सप्लाई ठप हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.