अलीगढ़: जनपद में कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित चार व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन व्यक्तियों को जेएन मेडिकल कॉलेज में रखा गया है. इनके आवास के एक किलोमीटर क्षेत्र को सील कर दिया गया है और साथ ही सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है.
गुरुवार को चार लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसमें से 26 वर्षीय महिला निवासी टनटन पाड़ा, 15 वर्षीय किशोर निवासी उस्मान पाड़ा, 20 वर्षीय युवती निवासी मामूद नगर और 17 वर्षीय किशोर निवासी भुजपुरा शामिल है. जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 54 पहुंच गई है. इसमें से दो की मौत भी हो चुकी है. वहीं 11 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या वर्तमान में 41 है.
वहीं जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने जनता से अपील की है कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग बना कर चलें. जनपद से एक राहत भरी खबर यह भी है कि कोरोना संक्रमित चार लोग जंग जीतकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. डिस्चार्ज हुए मरीजों ने कोरोना योद्धाओं का शुक्रिया अदा किया.