ETV Bharat / state

शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, लड़की पक्ष के 4 जख्मी - Violation of section 144

अलीगढ़ में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में 4 घराती(लड़की पक्ष) छर्रे लगने से जख्मी हो गए. घायलों को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने फार्म हाउस के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.

अलीगढ़ में हर्ष फायरिंग में 4 जख्मी
अलीगढ़ में हर्ष फायरिंग में 4 जख्मी
author img

By

Published : May 17, 2021, 5:03 AM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ में एसएस फार्म हाउस में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग कर दी गई. जिसमें 4 घराती(लड़की पक्ष) छर्रे लगने से जख्मी हो गए. घायलों को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने फार्म हाउस के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त बंदूक भी पुलिस ने बरामद कर ली है. घटना थाना टप्पल इलाके की है.

बारात चढ़त के दौरान हर्ष फायरिंग
छज्जूपुर-जलालपुर मार्ग स्थित एसएस फार्म हाउस में रविवार को इतवारपुर निवासी गुड्डू सिंह की बेटी की इगलास से बारात आई थी. बरात चढ़त के दौरान बाराती पक्ष के चंद्रवीर ने फार्म हाउस के मालिक सुरेंद्र सिंह के उकसाने पर बंदूक से हर्ष फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें लड़की पक्ष से पुष्पेंद्र, विनीत, शाहरुख व छोटे गोली का छर्रा लगने से जख्मी हो गए, जिसमें दो लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती कराया गया. वहीं गंभीर दो लोगों को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें-हर्ष फायरिंग में बैंड मास्टर को लगी गोली

फार्म का मालिक गिरफ्तार
पुलिस ने फार्म हाउस के मालिक सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में प्रयोग की गई दो नाली बंदूक और कारतूस बरामद की गई हैं. थाना टप्पल के प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया की शादी समारोह में कोविड-19 नियमों का पालन नहीं किया गया और धारा 144 का भी उल्लंघन किया गया है. महामारी अधिनियम और जानलेवा हमला करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं फरार आरोपी चंद्रवीर तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है. इस मामले में एसएसपी ने बताया कि सभी थाना प्रभारी व क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि आर्म्स के लाइसेंस आत्मरक्षा व सुरक्षा के लिए दिया गया है. इसका प्रदर्शन कानूनी अपराध है. उन्होंने बताया कि असलाह लेकर फार्म हाउस या बारात घर में में अगर कोई शामिल हो रहा है. तो इसकी जिम्मेदारी वेडिंग हॉल के मालिक की होगी.

अलीगढ़: अलीगढ़ में एसएस फार्म हाउस में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग कर दी गई. जिसमें 4 घराती(लड़की पक्ष) छर्रे लगने से जख्मी हो गए. घायलों को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने फार्म हाउस के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त बंदूक भी पुलिस ने बरामद कर ली है. घटना थाना टप्पल इलाके की है.

बारात चढ़त के दौरान हर्ष फायरिंग
छज्जूपुर-जलालपुर मार्ग स्थित एसएस फार्म हाउस में रविवार को इतवारपुर निवासी गुड्डू सिंह की बेटी की इगलास से बारात आई थी. बरात चढ़त के दौरान बाराती पक्ष के चंद्रवीर ने फार्म हाउस के मालिक सुरेंद्र सिंह के उकसाने पर बंदूक से हर्ष फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें लड़की पक्ष से पुष्पेंद्र, विनीत, शाहरुख व छोटे गोली का छर्रा लगने से जख्मी हो गए, जिसमें दो लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती कराया गया. वहीं गंभीर दो लोगों को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें-हर्ष फायरिंग में बैंड मास्टर को लगी गोली

फार्म का मालिक गिरफ्तार
पुलिस ने फार्म हाउस के मालिक सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में प्रयोग की गई दो नाली बंदूक और कारतूस बरामद की गई हैं. थाना टप्पल के प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया की शादी समारोह में कोविड-19 नियमों का पालन नहीं किया गया और धारा 144 का भी उल्लंघन किया गया है. महामारी अधिनियम और जानलेवा हमला करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं फरार आरोपी चंद्रवीर तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है. इस मामले में एसएसपी ने बताया कि सभी थाना प्रभारी व क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि आर्म्स के लाइसेंस आत्मरक्षा व सुरक्षा के लिए दिया गया है. इसका प्रदर्शन कानूनी अपराध है. उन्होंने बताया कि असलाह लेकर फार्म हाउस या बारात घर में में अगर कोई शामिल हो रहा है. तो इसकी जिम्मेदारी वेडिंग हॉल के मालिक की होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.