अलीगढ़ः साइबर क्राइम पुलिस टीम ने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कस्टमर केयर अधिकारी बनकर ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह ग्रुप भोले-भाले लोगों को एसबीआई का कस्टमर केयर का अधिकारी बनकर ठगी करते थे. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में क्रेडिट कार्ड, एंड्रॉयड फोन, चेक बुक, लैपटॉप और अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस पकड़े गए बदमाशों को जेल भेज रही है. वह इनके अन्य नेटवर्क के बारे में जानकारी कर रही है.
बीते 29 दिसंबर 20 को सेक्शन इंजीनियर रेलवे मुरादाबाद अतर सिंह से कुछ लोगों ने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस मुंबई के कस्टमर केयर अधिकारी बनकर ऑनलाइन 18,09,99 रुपये ठग लिए थे. इस पर अतर सिंह ने साइबर क्राइम थाना अलीगढ़ में मुकद्दमा दर्ज कराया था. इस पर एसएसपी ने घटना के खुलासे के लिए साइबर क्राइम की टेक्निकल टीम को लगाया. पुलिस ने जब मामले में जांच की तो इसमें आकिब रजा निवासी नई दिल्ली, सलमान हैदर निवासी ईस्ट दिल्ली, तारिक निवासी ईस्ट दिल्ली और संदीप गुप्ता निवासी गाजियाबाद को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है.
एसएसपी अलीगढ़ मुनिराज जी ने बताया के थाना साइबर क्राइम पुलिस के प्रभारी सुरेंद्र सिंह द्वारा साइबर गैंग को पकड़ते हुए इस गैंग का पर्दाफाश किया गया है. पकड़े गए आरोपियों का घटना करने के पीछे का असली वजह यह है कि यह लोग एलआईसी, एसबीआई, लाइफ इंश्योरेंस ऑफ मुंबई कस्टमर बनकर लोगों को फोन पर कॉल करते थे. एक वादी के द्वारा आईटी पुलिस से शिकायत की गई कि उसके साथ 1 लाख 80 हजार रुपये की ठगी हुई है.
शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर जांच की गई. पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि इसमें 4 लोग शामिल हैं. इसमें पुलिस ने चार आरोपियों को गाजियाबाद से पकड़ा है. पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों के पास से दो लैपटॉप, 20 मोबाइल फोन, 3 हजार रुपये नगद, 70 के करीब डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के साथ आठ चेक बुक भी पुलिस ने मौके से बरामद किए हैं.