अलीगढ़: जिले में भ्रष्टाचार के आरोप में पूर्व प्रधान और सेक्रेटरी को जिलाधिकारी के आदेश पर गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए पूर्व प्रधान और सचिव पर करीब 6 लाख से अधिक सरकारी धन का गबन करने का आरोप है. टप्पल विकास खंड के ताहरपुर गांव में विकास कार्यों में किये गये गोलमाल को लेकर कार्रवाई की गई है.
विकास कार्यों की जांच
विकास खंड टप्पल के गांव ताहरपुर में पूर्व ग्राम प्रधान कुशल और सेक्रेटरी संजीव कुमार पर विकास कार्यों में सरकारी धन का गबन करने का आरोप है. ताहरपुर गांव में विकास कार्यों में अनियमितता होने पर 24 जून को जांच की गई. ग्रामीण क्षेत्र के जिया अहमद खान, जिला पंचायत राज अधिकारी और डीआरडीए के जेई ने गांव के विकास कार्यों की जांच की थी.
भ्रष्टाचार के आरोपी गिरफ्तार
जांच में सरकारी धन के गबन का मामला सामने आया था. पूर्व ग्राम प्रधान कुशल और सेक्रेटरी संजीव कुमार को 6,05,653 रुपये की धांधली का दोषी पाया गया. मामले में जिलाधिकारी ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे. वहीं गुरुवार को जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में बुलवाकर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. थाना सिविल लाइन की पुलिस कलेक्ट्रेट पहुंची और प्रधान और सेक्रेटरी को गिरफ्तार कर थाने ले आई. दोनों के खिलाफ मुकदमा लिखकर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
अलीगढ़: भ्रष्टाचार के आरोप में पूर्व प्रधान व सेक्रेटरी गिरफ्तार
यूपी के अलीगढ़ में भ्रष्टाचार के आरोप में पूर्व ग्राम प्रधान व सचिव को गिरफ्तार किया गया. इन दोनों पर करीब 6 लाख रुपये के सरकारी धन का गबन करने का आरोप है.
अलीगढ़: जिले में भ्रष्टाचार के आरोप में पूर्व प्रधान और सेक्रेटरी को जिलाधिकारी के आदेश पर गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए पूर्व प्रधान और सचिव पर करीब 6 लाख से अधिक सरकारी धन का गबन करने का आरोप है. टप्पल विकास खंड के ताहरपुर गांव में विकास कार्यों में किये गये गोलमाल को लेकर कार्रवाई की गई है.
विकास कार्यों की जांच
विकास खंड टप्पल के गांव ताहरपुर में पूर्व ग्राम प्रधान कुशल और सेक्रेटरी संजीव कुमार पर विकास कार्यों में सरकारी धन का गबन करने का आरोप है. ताहरपुर गांव में विकास कार्यों में अनियमितता होने पर 24 जून को जांच की गई. ग्रामीण क्षेत्र के जिया अहमद खान, जिला पंचायत राज अधिकारी और डीआरडीए के जेई ने गांव के विकास कार्यों की जांच की थी.
भ्रष्टाचार के आरोपी गिरफ्तार
जांच में सरकारी धन के गबन का मामला सामने आया था. पूर्व ग्राम प्रधान कुशल और सेक्रेटरी संजीव कुमार को 6,05,653 रुपये की धांधली का दोषी पाया गया. मामले में जिलाधिकारी ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे. वहीं गुरुवार को जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में बुलवाकर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. थाना सिविल लाइन की पुलिस कलेक्ट्रेट पहुंची और प्रधान और सेक्रेटरी को गिरफ्तार कर थाने ले आई. दोनों के खिलाफ मुकदमा लिखकर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.