ETV Bharat / state

पूर्व विधायक का पीएम को पत्र, कल्याण सिंह के बेटे को बनाए 6 माह का सीएम, होगी सच्ची श्रद्धांजलि - latter to mp modi

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर सपा नेतृत्व का श्रद्धांजलि न देना अब राजनीतिक बहस का मुद्दा बनता जा रहा है. सपा के पूर्व विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कल्याण सिंह के बेटे एटा से सांसद राजवीर सिंह को 6 महीने के लिए यूपी का मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है.

पीएम मोदी के साथ कल्याण सिंह (फाइल फोटो)
पीएम मोदी के साथ कल्याण सिंह (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 7:09 PM IST

अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन के बाद उनके नाम उठा राजनीतिक तूफान कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सपा नेतृत्व का कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि न देने से उठा विवाद अब सपा-भाजपा के नेताओं के बीच जुबानी जंग में तब्दील हो गया है. बीजेपी जहां इसे सपा की राजनीतिक नैतिकता का हास बता बता रही है, वहीं समाजवादी पार्टी के नेता बीजेपी पर कल्याण सिंह के अपमान का आरोप लगाकर बचाव कर रहे हैं. इसी बीच अलीगढ़ जिले से सपा के पूर्व विधायक का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा एक पत्र सामने आया है, जिसमें कल्याण सिंह बेटे सांसद राजवीर सिंह (राजू भैया) को 6 महीने के लिए मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है.

अलीगढ़ जिले की कोल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखकर मांग की है कि आप दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तेरहवीं में आ रहे हैं, लेकिन उनको सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी, जब उनके पुत्र राजवीर सिंह और राजू भैया को 6 माह के लिए प्रदेश का मुख्यमंत्री बना दें.

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान

बता दें उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राजस्थान के राज्यपाल रहे दिवंगत कल्याण सिंह बाबूजी के निधन के बाद जहां एक ओर भाजपा खेमे में शोक की लहर है. वहीं, अलीगढ़ में विपक्षी पार्टियां राजनीति करती नजर आ रही हैं. कल तक जो लोग कल्याण सिंह को विवादित बाबरी ढांचे के विध्वंस का मुख्य आरोपी कहते हुए नहीं थक रहे थे, आज वही लोग उनके पुत्र एटा सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया को उत्तर प्रदेश का 6 माह के लिए मुख्यमंत्री बनाने की मांग देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कर रहे हैं.

पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

सपा-भाजपा नेताओं में छिड़ी जुबानी जंग

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर सपा नेतृत्व का श्रद्धांजलि न देना अब राजनीतिक बहस का मुद्दा बनता जा रहा है. बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने जहां अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव पर तंज कसा है, वहीं अब सपा की तरफ से पूर्व विधायक पवन पांडेय मैदान ने बीजेपी नेताओं को जवाब दिया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर पवन पांडेय ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से सवाल किया है. उन्होंने कहा कि अगर राम मंदिर आंदोलन में दिवंगत कल्याण सिंह की इतनी बड़ी भूमिका थी तो उन्हें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में स्थान क्यों नहीं दिया गया.

पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान
पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान

पढ़ें- तमाचे ने मचा दिया पूर्वांचल के बाहुबलियों में बवाल, विधायक और पूर्व विधायक फिर आमने-सामने

पवन पांडे ने कहा कि श्रद्धेय कल्याण सिंह के निधन पर हम सभी को बेहद दुख है. हमारे पार्टी के नेता ने अपनी संवेदना भी प्रकट की है, लेकिन जिन भाजपा के नेताओं को आज इस बात की तकलीफ है कि कुछ नेता कल्याण सिंह जी को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे. उनसे मेरा सवाल है कि अगर कल्याण सिंह जी के प्रति आप लोगों के मन में इतनी श्रद्धा थी तो उन्हें पार्टी से क्यों निकाल दिया गया. पवन पांडे ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को स्टूल पर बैठने वाला नेता कहते हुए कहा कि आज पिछड़ों के सम्मान की बात करने वाले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य खुद बताएं कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी में कितना सम्मान मिल रहा है उन्हें स्टूल पर बैठाया जाता है.

अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन के बाद उनके नाम उठा राजनीतिक तूफान कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सपा नेतृत्व का कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि न देने से उठा विवाद अब सपा-भाजपा के नेताओं के बीच जुबानी जंग में तब्दील हो गया है. बीजेपी जहां इसे सपा की राजनीतिक नैतिकता का हास बता बता रही है, वहीं समाजवादी पार्टी के नेता बीजेपी पर कल्याण सिंह के अपमान का आरोप लगाकर बचाव कर रहे हैं. इसी बीच अलीगढ़ जिले से सपा के पूर्व विधायक का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा एक पत्र सामने आया है, जिसमें कल्याण सिंह बेटे सांसद राजवीर सिंह (राजू भैया) को 6 महीने के लिए मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है.

अलीगढ़ जिले की कोल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखकर मांग की है कि आप दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तेरहवीं में आ रहे हैं, लेकिन उनको सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी, जब उनके पुत्र राजवीर सिंह और राजू भैया को 6 माह के लिए प्रदेश का मुख्यमंत्री बना दें.

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान

बता दें उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राजस्थान के राज्यपाल रहे दिवंगत कल्याण सिंह बाबूजी के निधन के बाद जहां एक ओर भाजपा खेमे में शोक की लहर है. वहीं, अलीगढ़ में विपक्षी पार्टियां राजनीति करती नजर आ रही हैं. कल तक जो लोग कल्याण सिंह को विवादित बाबरी ढांचे के विध्वंस का मुख्य आरोपी कहते हुए नहीं थक रहे थे, आज वही लोग उनके पुत्र एटा सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया को उत्तर प्रदेश का 6 माह के लिए मुख्यमंत्री बनाने की मांग देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कर रहे हैं.

पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

सपा-भाजपा नेताओं में छिड़ी जुबानी जंग

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर सपा नेतृत्व का श्रद्धांजलि न देना अब राजनीतिक बहस का मुद्दा बनता जा रहा है. बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने जहां अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव पर तंज कसा है, वहीं अब सपा की तरफ से पूर्व विधायक पवन पांडेय मैदान ने बीजेपी नेताओं को जवाब दिया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर पवन पांडेय ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से सवाल किया है. उन्होंने कहा कि अगर राम मंदिर आंदोलन में दिवंगत कल्याण सिंह की इतनी बड़ी भूमिका थी तो उन्हें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में स्थान क्यों नहीं दिया गया.

पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान
पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान

पढ़ें- तमाचे ने मचा दिया पूर्वांचल के बाहुबलियों में बवाल, विधायक और पूर्व विधायक फिर आमने-सामने

पवन पांडे ने कहा कि श्रद्धेय कल्याण सिंह के निधन पर हम सभी को बेहद दुख है. हमारे पार्टी के नेता ने अपनी संवेदना भी प्रकट की है, लेकिन जिन भाजपा के नेताओं को आज इस बात की तकलीफ है कि कुछ नेता कल्याण सिंह जी को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे. उनसे मेरा सवाल है कि अगर कल्याण सिंह जी के प्रति आप लोगों के मन में इतनी श्रद्धा थी तो उन्हें पार्टी से क्यों निकाल दिया गया. पवन पांडे ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को स्टूल पर बैठने वाला नेता कहते हुए कहा कि आज पिछड़ों के सम्मान की बात करने वाले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य खुद बताएं कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी में कितना सम्मान मिल रहा है उन्हें स्टूल पर बैठाया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.